बड़ी राहत-गोरखपुर में स्थापित होगा यह सेंटर, महज एक रूपये खर्च करके उठा सकेंगे लाभ

गोरखपुर जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है आपको बता दें कि गोरखपुर में डायलिसिस सेंटर की स्थापना होगी और 1 रूपये खर्च करके मरीजों की डायलिसिस होगी। दरअसल आपको बता दें कि मुंबई के उत्तर भारतीय संघ के संस्थापक आरएन सिंह की स्मृति में गोरखपुर में डायलिसिस सेंटर की स्थापना की जाएगी। इस डायलिसिस सेंटर के स्थापित होने से पूर्वांचल के सभी रोगियों को इससे बहुत ही लाभ मिलेगी।

मीडिया खबर के अनुसार आपको बता दें कि यह जानकारी उत्तर भारतीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष एवं आरएन सिंह के पुत्र संतोष आरएन सिंह ने रविवार दोपहर मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों को दिया है। आप जान ले कि उन्होंने कहा कि यह डायलिसिस सेंटर वह अपने पिता की याद में स्थापित कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की तस्वीर बदल दिया है काशी का विकास मॉडल दूसरे प्रदेशों के लिए नजीर बन रहा है यहां पर्यटकों को भी बढ़ावा मिल रहा है। वही इससे पहले काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह और महामंत्री डॉ अत्रि भारद्वाज ने संतोष आरएन सिंह का स्वागत किया और इस मौके पर हिंदी पत्रकार संघ मुंबई के अध्यक्ष आदित्य दुबे, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी, आर संजय, राजेश राय, सुरेश चंद्र मिश्रा, डॉ विकास सिंह, देव कुमार केसरी, शंकर चतुर्वेदी मौजूद थे।

Leave a Comment