भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं, जो स्पोर्ट्स के साथ-साथ कार और बाइक के भी काफी शौकीन हैं। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी में हाल ही में ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार खरीदी है, जो 18 मिनट के अंदर सुपरफास्ट चार्ज हो जाती है।

एमएस धोनी ने Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार खरीदी है, जिसका रंग मूनशाइन है। Kia कंपनी ने भारतीय बाज़ार में EV6 के दो अलग-अलग मॉडल्स को लॉन्च किया है, जिसमें पहला मॉडल फ्रंट-माउंटेड सिंगल मोटर और टू-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में आता है। कंपनी ने इस कार की कीमत 59.95 लाख रखी है।

Kia ने लॉन्च की 2 नए मॉडल्स कार
वहीं Kia की दूसरे मॉडल की इलेक्ट्रिक कार ऑल-व्हील-ड्राइव फीचर के साथ आती है, जिसके हर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। इस कार की कीमत 64.95 लाख रुपए है, जिसमें 77.4 kwh का बैटरी मिलती है। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर कार 708 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है।

इतना ही नहीं EV6 को 18 मिनट के अंदर 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जिसकी वजह से ग्राहक को कार चार्जिंग के लिए ज्यादा वक्त बर्बाद करने की जरूत नहीं पड़ेगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट की टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास EV6 जैसी शानदार कार को होना लाजिमी है, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.