गोरखपुर नगर निगम में शामिल 32 गावों की 123 करोड़ से बदलेगी सूरत, जानिए वार्ड अनुसार निर्माण प्लान

गोरखपुर वासियों के लिए एक खुशखबरी है सुनने में आ रहा है कि जल्दी ही गोरखपुर नगर निगम के सभी वार्डों का कायाकल्प किया जाने वाला है। विस्तार पूर्वक बताएं तो खबर के अनुसार हाल ही में नगर निगम में जिन 32 गांवों को शामिल किया गया है उन्हें भी नगर निगम के पुराने वार्डों के लिए होने वाले विकास कार्यों में शामिल किया जाएगा। अगर बात करें इस योजना की लागत की तो यहां आपको बता दें कि जहां एक तरफ त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत 35 करोड़ 62 लाख 35 हजार रुपयों की मंजूरी मिल चुकी है, वहीं दूसरी तरफ इसमें से 17 करोड़ 81 लाख 16 हजार रुपयों की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में जो विकास कार्य करवाया जाने वाला है उसकी अनुमानित लागत 86 करोड़ रुपए तक आंकी गई है।

 

# किन कार्यों को किया गया शामिल____

नगर आयुक्त अविनाश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे योजना की लागत लगभग 123 करोड रुपए तक हो सकती है। अगर बात करें त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत मिली धनराशि से होने वाले विकास कार्यों की तो उनमें 11 स्थानों पर आरसीसी नाली, सीसी सड़क, इंटरलाकिंग टाइल्स से सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। खोराबार गांव, वार्ड संख्या 70 जंगल नकहा, ग्राम सिकरी, वार्ड संख्या 65 महुईसुघरपुर, हरसेवकपुर नंबर दो में शताब्दीपुरम एवं जंगल लक्ष्मीपुर, पादरी बाजार, वार्ड संख्या 06 चरगावां के नाम शामिल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस योजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

# किन स्थानों पर होंगे विकास कार्य____

गायघाट खुर्द, ग्राम सिक्टौर, जंगल सिकरी, ग्राम खोराबार में विभिन्न स्थानों पर, भगत चौराहा, रामपुर, वार्ड संख्या 65- महुई सुघरपुर में कई स्थानों पर, ग्राम कठउर, राप्तीनगर प्रथम फेज वार्ड नं. 10 राजेन्द्रनगर पश्चिमी में कई स्थानों पर, फातिमा बाईपास के पीछे, आदित्यपुरी, धर्मपुर, राप्तीनगर चतुर्थ चरण में कई स्थानों पर, गोरखपुर राप्तीविहार कालोनी, वार्ड सं. 37 शक्तिनगर में कई स्थानों पर, तारामंडल रोड पर।

 

इन स्थानों के अलावा जिन स्थानों पर विकास कार्य किए जाएंगे उनमें रामपुर कालोनी, स्पोर्ट्स कालेज के पीछे, तिवारीपुर, वार्ड संख्या 63 मिर्जापुर, वार्ड संख्या छह चरगावा में करीमनगर, फलमंडी महेवा, खोराबार में विभिन्न स्थलों, विस्तार नगर, माधोपुर, सरस्वतीपुरम, बशारतपुर पश्चिमी, दरगहिया में कई स्थानों पर सड़क व नाली से जुड़े कार्य कराए जाएंगे। इसी तरह रानीबाग, ग्राम पिपरा, कठउर में कई स्थानों पर, सेमरा देवी प्रसाद, झरवा, बड़गो, सेन्दुली बेन्दुली में कई स्थानों पर, बुद्व विहार पार्ट सी, तकिया कवपदह, पादरीबाजार, चिलमापुर, लोहियानगर में कई स्थानों पर, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक, कौशलपुरी कालोनी, मोती पोखरा, झरना टोला, गायत्रीनगर, महेवा, शाहपुर में, बनकटवा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर, सूरजकुण्ड धाम, नरसिंहपुर, दीवानबाजार, आर्यनगर, अलहदादपुर, गोपलापुर लाजपत नगर, बरगदवा, जंगल सिकरी इत्यादि के नाम शामिल किए गए हैं।

Leave a Comment