667 करोड़ से बदलेगा कानपुर सेंट्रल स्टेशन, एयरपोर्ट के लुक में ढालने की तैयारी

कानपुर रेलवे स्टेशन अब एक बड़ा एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। जल्द ही 10 प्लेटफार्म की जगह 14 प्लेटफार्म होंगे। दरअसल आपको बता दे की रेल मंत्रालय ने देश के 9 बड़े स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया था जिसमें कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शामिल है। प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने से यात्रियों एवं  ट्रेनों की संख्या बढ़ने से परेशानी नहीं होगी।

2025 तक किसी बड़े एयरपोर्ट के जैसा दिखेगा सेंट्रल स्टेशन 

योजना के अनुसार कानपुर सेंट्रल स्टेशन प्राचीन धरोहरों की थीम पर विकसित किया जाएगा बिल्डिंग 2025 तक किसी बड़े एयरपोर्ट के जैसा दिखेगा। निर्माण के लिए दिसंबर तक किसी कंपनी को फाइनल किया जाएगा वहीं अगले साल से इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।

रेल मंत्रालय ने देश के 9 बड़े स्टेशनों सुविधाएं बढ़ाने और उनका लुक बदलने पर कार्य शुरू कर दिया है। इसी के अंतर्गत कानपुर सेंट्रल स्टेशन कोड आधुनिक रूप देखकर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने की योजना है। रिपोर्ट के अनुसार 667 करोड़ रुपयों से स्टेशन का विकास होगा।

बदलाव के बाद कुछ इस तरह दिखेगा रेलवे स्टेशन 

प्राचीन धरोहरों की थीम पर कैंट व सिटी साइड में बिल्डिंग का दृश्य होगा।

स्टेशन बाहर से किसी बड़े एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग की तरह दिखाई देगा।

रिजर्व कॉरिडोर घंटाघर चौराहे से सीधे पोर्टिको तक पहुंचने के लिए बनाया जाएगा।

250 वाहनों की रिजर्व पार्किंग स्टेशन पर भी वीआईपी के लिए बनाया जाएगा।

तीन और फाइव स्टार होटल आधुनिक सुविधा मिलेगी।

यात्रियों के लिए स्टेशन पर प्रतीक्षालय से लेकर प्रत्येक प्लेटफार्म पर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
यूपी में सरकारी फ़्लैट ख़रीदना अब बेहद सस्ता, 9 लाख के अतिरिक्त छूट का हुआ ऐलान, जानिए क़ीमत

Leave a Comment