दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइन से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए नई स्मार्ट सुविधा चालू की है। दिल्ली मेट्रो ने पहले ही स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था कर रखी है,लेकिन अब और नयी स्मार्ट सुविधा चालू कर दी है।आइए जानते हैं क्या है यह स्मार्ट सुविधा।
दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो स्मार्ट तरीके निकाले हैं।
1. QR CODE
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए अब आप QR CODE के माध्यम से सामान यात्राओं के लिए टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए आपको QR CODE SCANNER को ओपन करके कोर्ट क्वेश्चन करना होगा,जिसके बाद स्क्रीन पर आपको पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा, दिए हुए विकल्प में से आप अपनी सहूलियत के अनुसार पेमेंट करके यात्रा कर सकेंगे।
2. Delhi Metro Rail Corporation WhatsApp
दिल्ली के एक्सप्रेस एयरपोर्ट लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो ने अब एक स्पेशल व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराया है। जोकि 9650855800 है। दिए हुए नंबर पर व्हाट्सएप करके यात्री अपने टिकट को खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें इस समय स्मार्ट तरीके से लोग एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर कर सकेंगे और बिना किसी टोकन/स्मार्ट कार्ड के यात्री अपने मोबाइल के जरिए टिकट प्राप्त कर सकेंगे।