भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द ही ग्राऊंड में खेलते नजर आएंगे, ऐसा उम्मीद फैंस लगा रहे है क्युकी पंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी फोटो शेयर किया है जिसमे वह चलते नजर आ रहे है, अपने फैंस को मैसेज दिया है कि अब वह धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर 2022 एक कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। घुटने की सर्जरी के बाद लगभग 40 दिनों के बाद ऋषभ पंत अपने पैरों पर खड़े हुए हैं। दुर्घटना के बाद लगभग एक महीना अस्पताल में बिताने के बाद अस्पताल से घर पहुंच पहुँच गए है। घर से ही अपने सोशल मीडिया से अपने स्वास्थ्य की रिकवरी को लेकर अपडेट देते रहते हैं।

ऋषभ पंत ने ट्वीट किया, लिखा दिल छूने वाली बात 

दरअसल आपको बता दें कि 10 फरवरी की शाम को ऋषभ पंत ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपना फोटो भी पोस्ट किया। फोटो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत अब धीरे-धीरे चलना शुरू कर दिया है। फोटो में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते दिखाई दे रहे हैं। ऋषभ पंत ने ट्वीट में फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ लिखा की “एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर। उनके द्वारा किए गए इस पोस्ट साफ साफ पता चल रहा है कि उनका स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

कब और कहा हुई थी एक्सीडेंट 

नए साल के लिए ऋषभ पंत 30 दिसंबर को अपने घर रुड़की कार चला कर जा रहे थे। जिसके दौरान नेशनल हाईवे पर उनकी कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में उनकी कार पूरी तरह से जल गई, जहां पर बुरी तरह से घायल हो गए थे। उसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन के बाद उन्हें घुटने की सर्जरी के लिए एअरलिफ्ट कर मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।

ऋषभ पंत आखिरी मैच में किये थे धमाकेदार बल्लेबाजी 

आपको बता दे कि ऋषभ पंत ने साल 2022 के अंत में बांग्लादेश के दौरे पर खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। बता दें कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 46 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में टीम की पहली पारी के दौरान 93 रन बनाए थे। सबको उम्मीद थी कि ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करके सबका दिल जीत आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऋषभ पंत की जगह पर अब केएस भारत खेल रहे हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत फिर से कब टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे यह अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.