दिल्ली परिवहन के वायरल विडीओ पर केजरीवाल ने लिया एक्शन, अब ड्राइवर की ख़ैर नही

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडीओ बहुत तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सिटी बस, जिसमें महिलाओं का सफ़र फ़्री है, लेकिन बस चालकों की मनमानी के वजह से हाल यह है की चालक महिलाओं को बस स्टाप पर खड़ा देखकर बस रोक ही नही रहे है। ऐसा ही एक विडीओ बहुत तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हुआ।

यह था मामला 

जिसमें साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की तीन महिलायें बस स्टाप पर बस का इंतज़ार कर रही है, फिर दिल्ली सरकार का बस पहुँचता है, और बिना रुके ही आगे बढ़ जाता है। उसके बाद तीनो महिलायें बस बस पकड़ने के लिए दौड़ती है लेकिन बस नही रुकती।

सीएम ने ट्वीट के माध्यम से जारी की जानकारी  
इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मामले से सम्बंधित जारी की है, जिसमें लिखा है की “ऐसी शिकायतें आ रही है की कुछ बस ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नही रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिलकुल बरदास्त नही किया जाएगा, इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्सन लिया जा रहा है।

Leave a Comment