भारत में 5G सेवा शुरू हो चुकी, हालाँकि यह सेवा कुछ चुनिंदे शहरों में शुरू की गयी है। अब ऐसे में मोबाइल बाज़ार में भी 5G मोबाइल की माँग लगातार तेज़ी से बढ़ते हुए देखी जा सकती है। इसी बिक फ्लिपकार्ट पर भी एक ऐसा 5G फ़ोन आया है जिसका क़ीमत बिलकुल आपके बजट में हो सकता है। आइए जाने
Maplin Map10 5G
यह मोबाइल Maplin Map10 5G का सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू किया गया है जिसकी क़ीमत बिलकुल आकर्षक है। और फ़ीचर की बात की जाए तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में यह फोन उपलब्ध है।
प्रॉसेसर भी ख़ास
बेहतर MEDIA TEK OCTA CORE प्रॉसेसर इस मोबाइल को इस क़ीमत में और ख़ास बना देता है।
डिस्प्ले भी है बढ़िया
इस मोबाइल का डिस्प्ले का साइज़ भी 15.21 CM है जिसमें हाई स्पीड इंटर्नेट से सिनेमा या गेम आसानी से खेला जा सकता है।
कैमरा भी ठीक ठाक
इस मोबाइल का कैमरा वैसा आकर्षक नही है जो अच्छे तस्वीर को ले सके, इस मोबाइल का इस्तेमाल ख़ासकर 5G इंटर्नेट का लाभ उठाना ही माना जा सकता है।
शानदार कॉनेटिविटी
इस मोबाइल की सबसे बड़ी ख़ासियत इसकी कॉनेटिविटी है जो 2G 3G 4G और 5G नेट्वर्क को सपोर्ट करता है।
बैटरी दमदार
बेहतर बैटरी बैकअप के लिए इस मोबाइल में 5000 MAH का बैटरी लगाया गया है जो काफ़ी महत्वपूर्ण है।
ये है क़ीमत
फ्लिपकार्ट पर यह मोबाइल ₹9,988 में ख़रीदा जा सकता है। साथ साथ 5% का अतिरिक्त कैशबैक ओफ़्फ़ेर भी सेलर के द्वारा दिया जा रहा है।