अपनी कार से लंबी दूरी सफर करने में तभी मजा आता है जब कार कंफर्टेबल हो,लंबी दूरी में सफर आरामदायक ना हो तो लॉन्ग ड्राइव परेशानी का सबब बन जाता है अगर आपकी कार बेडरूम जितनी कंफर्टेबल हो जाए तो आप क्या कहेंगे। तो क्यों न अपनी कार को बेड रूम बना दिया जाये। यह आपको सुनने में अजीब लगा होगा मगर यह मजाक बिलकुल भी नहीं है आइये जानते है कैसे-हालाँकि यह एक प्रॉपर बैडरूम नहीं होगा लेकिन बैडरूम जैसा मजा देगा। आपको बता दें कि आप एक्सेसरीज की मदद से कार की रियर सीट पर बेड बनाया जा सकता है। यह कम्फर्टेबल भी बहुत होगा आप अपने कार के रियर सीट को बेड बनाकर इस्तेमाल कर सकते है। उसपे आप न सिर्फ आप आराम कर सकते है बल्कि गहरी नींद भी ले सकते है।
खरीद सकते है ऑनलाइन
बता दे कि बाजार में कार इनफ्लैटेबल मैट्रेस उपलब्ध है। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं ऐसे कई सारे प्रोडक्ट आपको मिलेंगे आप अपने बजट और रिव्यु के आधार पर सेलेक्ट कर सकते है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि खरीदने से पहले यह जरूर देख ले कि क्या वह आपकी कार मॉडल के लिए फिट है या नहीं, जितनी बेहतर फिट होगी उतना ही आपको बेहतर कंफर्ट मिलेगा।
कार इनफ्लैटेबल मैट्रेस की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अमेज़न पर यह आपको 1700 रूपये की शुरूआती कीमत पर मिल जाएँगी। हालाँकि ब्रांड और क्वालिटी के अनुसार इसकी कीमत ऊपर-निचे हो सकती हो सकती है।