आजकल गर्मी इतनी बढ़ गई है की घर में रखा पानी भी इतना गर्म हो जाता है कि लगता है जैसे उबाल के रखा गया हो। इसके अलावा गर्मियों में बचे हुए खाना, ताजी सब्जियां, दूध, दही भी उमस के कारण खराब हो जाते हैं । ऐसे में हर घर में फ्रिज की जरूरत महसूस होने लगती है। आमतौर पर हमारे भारत में अधिकांश लोग मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं जिनके घरों में सदस्यों की संख्या अधिक है लेकिन कमाई बहुत ही कम ऐसे में छोटे फ्रिज से उनका काम नहीं चलता और बड़े फ्रिज बजट से बाहर होते हैं ।
इन समस्याओं को देखते हुए CANDY ने मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक शानदार डबल डोर वाला फ्रिज लॉन्च किया है। 240L वाला ये डबल डोर फ्रिज 2 स्टार रेटिंग के साथ प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी के साथ आता है।
CANDY 240 L Frost Free Double Door Features
इसके फीचर की बात करें तो इसमें 240 लीटर का स्पेस, इनवर्टर कंप्रेशर, ऑटो फ्रिज डिफॉरेस्ट, स्टॉप आइस बिल्ड जैसे हाई टेक फीचर्स मिल जाते हैं। इसके साथ ही यह फ्रिज स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आता है यानि की इस फ्रिज के लिए अलग से स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है । इसके साथ ही इस फ्रिज में एंटीबैक्टीरियल गैस किट भी मिलता है जो बैक्टीरिया के ग्रोथ को रोक देता है जिससे फ्रिज में रखे हुए खाना सब्जियां लंबे समय तक सेफ और फ्रेश रहती है।
CANDY 240 L Frost Free Double Door Price
अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस फ्रिज की MRP ₹26490 हैं लेकिन फ्लिपकार्ट पर 32% डिस्काउंट के साथ यह फ्रिज केवल ₹17990 में उपलब्ध है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेने पर 12 50 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलता है और इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड 1500 रूपये का डिस्काउंट मिल जाता है। इसके अलावा ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई के तहत केवल 1500 रूपये प्रति महीने के आसान किस्तों पर इस फ्रिज को ले सकते हैं ।
कस्टमर रेटिंग की बात करें तो इस फ्रिज को फ्लिपकार्ट पर 4.2 की स्टार रेटिंग मिली है जिससे यह साफ जाहिर होता है की यह फ्रिज परफॉर्मेंस में काफी अच्छी है और वैल्यू फॉर मनी है।