दुनिया भर में सफल ऑल न्यू 2022 MG ZS EV ( 2022 एमजी जेडएस ईवी) के लांच का ऐलान सोमवार को एमजी मोटर्स इंडिया ने किया है। ऑल न्यू 2022 MG ZS EV अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी 50.3 kwh की बैटरी के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैस है। सर आपसे एक बार चार्ज करते हैं तो यह 461 किलोमीटर की सर्टिफाइड देती है। यह ऑल न्यू जेड एस ईवी 2 वेरिएंट्स साइट और एक्सक्लुसिव में उपलब्ध है।
इसके शानदार फीचर्स
इसमें बेहतरीन डिजाइन एलिमेंट्स भी मिलते हैं। इसमें ड्यूल पेन पैनोरमिक स्काईरूफ, डिजिटल ब्लूटूथ की (चाबी), रियर ड्राइव असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आई-स्मार्ट के साथ 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स शामिल किए गए हैं। अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें एएसआईएल-डी, आईपी-69 के और यूएल 2580) बैटरी लगाई गई है। इतना ही नहीं इसने 8 विशेष सेफ्टी टेस्ट को पास कर लिया है।
सेफ्टी फीचर्स
इतने मौजूद सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो संतुलित ड्राइविंग के लिए 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल, टीपीएमएस यानी कि टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ साथ कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। इसमें ब्लाइंड्स फॉर डिटेक्शन फीचर्स भी शामिल है जिसकी वजह से अगर सड़क पर अचानक सामने वाहन आ जाता है तो यह उसकी भी पहचान पहले से कर लेगा। इसके साथ ही इस में लेन चेंज असिस्ट फीचर भी शामिल है। जिससे कि लेन बदलते समय ड्राइवर को हादसा होने की सूचना मिल जाएगी। रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट का फीचर्स में दिया गया है जो कि दाएं या बाएं से आने वाली गाड़ियों की पहचान करेगा। वह इसमें रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट का भी फीचर शामिल है। जोकि दाएं या बाए से आने वाली गाड़ियों का पहचान करेगा। ड्राइविंग करते समय यह व्हीकल रिवर्स कैमरा और रियल पार्किंग सेंसर की रेंज से दूर रहते हैं।
बेहतर टेक्नोलॉजी
यह पूरे डिजिटल कलस्टर में 17.78 सेमी (7.0 इंच) की एलसीडी स्क्रीन है। इसके साथ ही इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पार्लर्स फोन चार्जिंग 5 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। यह 75 से ज्यादा फीचर्स के साथ आती है। वही इसमें आधुनिक आई स्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम भी शामिल है। यह बिना चाबी के गाड़ी चलाने की इजाजत देता है।
लुक और डिजाइन
कार के लुक की बात करें तो इसमें फूल एलईडी हॉक आई हेडलैंप और नए एलइडी टेल लैंप इसे काफी यूनिक लुक देता है। यह लोगों को अट्रैक्ट करता है। कार का इंटीरियर भी से काफी अलग बनाता है। इसमें आगे और पीछे की सीटों पर बैठे यात्रियों की सुविधा और आराम का विशेष ख्याल रखा गया है। वह आपको बता दें हाल ही में ब्रैंड ने एमजी चार्ज लॉन्च किया है। जिसमें करीब 1000 ऐसी फास्ट चार्जर देशभर की आवासिय कॉलोनी में लगाए जाएंगे इसकी वारंटी की बात करें तो इसमें असीमित किलोमीटर के लिए 5 साल के मुफ्त वारंटी मिलती है। वही बैटरी पैक सिस्टम पर 8 साल या डेढ़ लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है। यदि आपकी गाड़ी सड़क पर खराब हो जाती है तो आपको 5 साल तक 24 घंटे रोडसाइड असिस्टेंट और 5 साल तक लेबर फ्री सर्विसेज मिलती है।
price
अभी मौजूदा ZS EV एक्स शोरूम की कीमत की बात करें तो यह 21.49 लाख से लेकर 25.18 लाख रुपए तक है। इसका शुरूआती प्राइज 23.38 लाख है। आप इसे टेस्ट drive के लिए बुक कर सकते हैं आप इसे जीरो डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं प्लस ईएमआई पर 29999 का ऑफ मिलता है।