भारत में 1 अप्रैल 2023 से वह निर्माता कंपनियों के लिए BS6 PHASE 2 के अनुरूप वाहनों का निर्माण करना अनिवार्य किया गया है, नए मानकों को मानते हुए यामहा ने अपना पहला स्कूटर और बाइक लॉन्च कर दिया है।
नया फ़ीचर TCS के होने से बढ़ गया ड्राइविंग कंट्रोल
यामहा ने अपने पॉपुलर स्कूटर यामहा AEROX 155 को नए अवतार में पेश किया है, इसमें नए फीचर्स के तौर पर ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम को इंटीग्रेट किया गया है, यही बदलाव या महान है R15 और mt-15 में भी किया है, बदलाव के बाद यामाहा AEROX 155 की कीमत थी बढ़ गई हैं, नई कीमत 1.42 लाख रुपए है। ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के बारे में आपके बता दे कि इस फीचर से ड्राइविंग का कंट्रोल पहले से भी अधिक नियंत्रित होने का दावा किया जा रहा है, इसके अलावा ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम भी इंटीग्रेट किया गया है, जोकि वाहन के इंजन को ई20 इंधन के मानकों को पूरा करता है। यामहा का यह पॉपुलर मॉडल 155cc ब्लू कोर इंजन के द्वारा संचालित किया जाता है, वेरिएबल वाल्व से लैश, 4 वाल्व मोटर वाला यह इंजन 13.9 एमएम का टॉर्क तथा 15 पी एस का पावर जनरेट करता है।
बाइक में भी हुए हैं बड़े बदलाव जानिए
बाइक की बात की जाए तो यामहा के MT-15 V2 बाइक को भी नए मानकों के अनुसार अपग्रेड कर दिया गया है, मिली ताजा जानकारी के अनुसार इसे दो नए रंगों में भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें पहला डार्क मैट ब्लू, और दूसरा मैटेलिक ब्लैक कलर जोड़ा गया है, ग्राहकों को इस बाइक में ब्लूटूथ और बिना ब्लूटूथ वाले वेरिएंट खरीदने का विकल्प शामिल होगा। इस मॉडल के नए वैरीअंट को पहले से भी अधिक सेफ्टी फीचर के साथ लांच किया गया है, जिसमें मुख्यता dual-channel एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के मानकों को पूरा करते हुए उसके अनुसार इंजन को भी अपग्रेड किया गया है।
इसके अलावा यामहा ने अपने मशहूर मॉडल R15 V4 और R15S बाइक को भी नया रूप दे दिया है, नए फीचर के तौर पर इनमें क्विक शिफ़्टर तथा एक और नए रंग रेसिंग ब्लू कलर के साथ इसे लॉन्च किया गया है यामाहा एमटी और R15 सीरीज में 4 स्ट्रोक SOHC इंजन को इंटीग्रेट किया है जिसकी क्षमता 155cc है, इनके इंजन भी नए मानकों के अनुसार अपग्रेड कर दिया गया है। नई तकनीक के तौर पर वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन सिस्टम 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लिपर क्लच तकनीक से लैस किया गया है। r15s में यामहा ने एलसीडी डिस्पले को इंटीग्रेट किया है जोकि रेसिंग से प्रेरित है, यह 14.2 एमएम का टोर्क तथा 18.4 पीएस का पावर जनरेट करता है।