ब्रांडेड कंपनी बोट अपने प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है, boat के प्रोडक्ट के लोग कभी पसंद करते है बता दें की Boat ने हाल ही में लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्ट वॉच wave Electra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्ट वॉच की कीमत ₹1800 से भी कम रखा है कीमत भले ही कंपनी ने इसका कम रखा हो लेकिन फीचर्स में कोई कमी नहीं किया है। आइये इस स्मार्ट वॉच की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

Boat wave Electra स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट वॉच में आपको 1.81 इंच डिस्प्ले मिल जाएगा, जो 550 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। बता दें कि इस स्मार्ट वॉच को बनाने के लिए एलमुनियम एलॉय का इस्तेमाल किया गया है और इसे IP68 की रेटिंग मिली हुई है। आपको बता दें कि इस स्मार्ट वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर,SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, ब्रीथिंग ट्रेनिंग और हाइड्रेशन अलर्ट जैसे धांसू फीचर्स दिया गया है इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग मिलेगा और डायल पेड की मदद से डायरेक्ट कॉल भी किया जा सकता है।

आपको बता दें कि यह स्मार्ट वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कंपैटिबल है इसमें आप गूगल असिस्टेंट और सीरी दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार इस स्मार्ट वॉच को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक, जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर को ऑन रखने पर आपको 2 दिन की बैटरी बैकअप मिलेगी।

Boat wave Electra स्मार्टवॉच कीमत 

इस स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 1799 रुपए रखा है। फ़िलहाल इसकी बिक्री बोट के ऑफिशियल साइट से किया जा रहा है। वही अमेज़न पर इसकी बिक्री आज यानी 24 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.