BMW India ने लुक के साथ अपनी एंट्री लेवल सेडान two series Gran coupe को नए M Spot Pro वेरिएन्ट के साथ अपडेट किया है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 45.50 लाख रुपए तय की गई है। नयी BMW 2 series Gran Coupe M sport pro को 220i M Sport और 220d M Sport ट्रिम्स के बीच स्थापित किया गया है और इस कार को सिर्फ टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ ही मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। नई 220i M Sport Pro की कीमत 220i M Sport की तुलना में इसके डीजल वर्जन के बराबर,लगभग ₹2 लाख रुपए तक महंगी है।

इंजन और पावर

इस कार में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 189 एचपी का पावर और 280mm का पीक टार्क उत्पन्न करता है। इस कार को 7-speed स्टेप्ट्रॉनिक डुएल क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिसका काम आगे के पहिए को पावर भेजना है। 2 सीरीज एम स्पोर्ट प्रो में लॉन्च कंट्रोल और एक शिफ्ट बाय वायर गियर्स सिलेक्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो इस वैरीअंट की परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देती है। कंपनी का दावा है कि 2 सीरीज ग्रैंड कूपे कंट्रोल में 14.82 किलोमीटर प्रति लीटर के ARAI प्रमाणित माइलेज दिया गया है, जबकि कॉन्पैक्ट लग्जरी सेडान के डीजल वर्जन में 18.64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

फीचर्स

जानकारी के लिए आपको बता देना टॉप स्पीड बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज के पेट्रोल वर्जन में अन्य फीचर स्टैंडर्ड तौर पर मिलना जारी है। वहीं गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें बीएमडब्ल्यू ओएस 7.0 के साथ 10.25 इंच का डिजिटल कंसोल और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ साथ इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, वॉइस कंट्रोल, 3D नेवीगेशन,ऑटो स्टार्ट /स्टॉप, जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। मैं सेफ्टी पिक्चर्स की बात की जाए तो इसमें सभी यात्रियों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट, 6 एयर बैग, सीबीसी के साथ एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर माउंट, टीपीएमएस दिए गए हैं।

किसको देगी टक्कर

भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रेन कूपे अपने सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज-ए-क्लास को टक्कर देती हुई नजर आएगी।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.