भारतीय मार्केट में स्कूटर के नाम पर लोग सबसे ज्यादा पसंद ‘Honda Activa’ को ही करते हैं। पिछले दो दशको से Activa के आगे कोई नहीं टिक सका है। लेकिन अब होंडा कंपनी के द्वारा बड़ा बदलाव होने जा रहा है। होंडा एक्टिवा 6जी को ही अब Activa का आखिरी मॉडल माना जाएगा। Activa का नेक्स्ट मॉडल 7जी अब बाजार में नहीं आने वाला है। Activa के द्वारा अब कोई और बेंजिंग नहीं मिलेगी। ऐसा जल्द ही स्कूटर की तस्वीरों को देखकर साफ़ नजर आ रहा है।
कंपनी के द्वारा किए गए कुछ खास खुलासे
कंपनी के द्वारा अभी तक इस बात के संदर्भ में कोई खुलासा नहीं किया गया है। अभी तक किसी को यह भी नहीं क्लियर है कि, अब Activa का नाम बदला जाएगा या केवल बेंजिंग से जेनरेशन का मार्क हटेगा। पिछले कुछ महीनों के अंतर्गत ऐसी उड़ी उड़ी सी खबर सुनाई दे रही थी कि, Activa के नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं। मगर कंपनी की ओर से न्यू स्कूटर को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है। परंतु ऐसा मानना है कि, न्यू ए इस साल के अंत तक लांच होने की संभावना है। और इस Activa का नाम बदलेगा या नहीं इस बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है।
जनवरी 2023 में H Smart लांच हुआ था
इससे पहले कंपनी के द्वारा जनवरी 2023 में H Smart को लांच किया गया था। इस स्कूटर में रिमोट लॉकिंग सिस्टम अपग्रेट किया गया था, साथ ही फिचर्स में बदलाव हुए थे। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत इंडिया में 74,536 एक्स शोरुम रखी गई थी।
होंडा कंपनी की Activa में बदलाव की वजह
ऐसा मानना है कि, अब एक्टिवा की बेंजिंग के अंतर्गत कंपनी कोई नई जेनरेशन लांच नहीं करना चाहती है। स्कूटर को पूरी तरह से ना लुक और टीचर बदलने के साथ-साथ कंपनी से एक न प्लेटफार्म पर लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है।
जबकि, इससे होंडा के स्कूटर ब्रांड को नुकसान होने की कोई संभावना तक नहीं है। क्योंकि इसने स्कूटर कोटि Activa के ही प्लेटफार्म पर प्रिय किया जाएगा। इससे ना तो इसके फैन बेस पर कोई अधिक फर्क दिखेगा, और ना ही परफॉर्मेंस पर। बल्कि फीचर से अपडेट हो कराने के बाद स्कूटर की परफॉरमेंस और अधिक बेहतर रहेगी। ऐसा होने के साथ ही Activa मार्केट में उतरे और स्कूटरो से भी अच्छी तरह से डटकर मुकाबला कर पाएगी। यह नई activa सीधे सुजुकी एवनिस, टीवीएस एन टार्क जैसे स्कूटरों की कंपटीटर रहेगी।