बिहार से सीधा जुड़ गया दिल्ली, 14 नवंबर से वाहनो का आवागमन शुरू, कल होगा भव्य उद्घाटन

सोन नदी के पश्चिमी किनारे के कोइलवर से बक्सर तक का फोरलेन हाईवे बनकर तैयार है आप देख सकते हैं कि पोलिंग को फाइनल टच दिया जा रहा है आपको बता दें कि हाईवे को दो पैकेट में करीब 1507 करोड़ की लागत से बनाया गया है किलोमीटर लंबे 91 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर क्या चल और पूर्वांचल एक्सप्रेस में होते हुए गाड़ियां लखनऊ और दिल्ली तक का सफर तय करेंगी इससे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के दरिया के बीच 17 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क बनाने के लिए भी जारी कर दिया गया है

 

बिहार में नवनिर्मित फोरलेन सड़क लगभग बनकर तैयार हो चुका है, यह फोरलेन सड़क सोन नदी के पश्चिम किनारे के कोईलवर से बक्सर तक निर्माण किया गया है, फिलहाल यहां उद्घाटन की तैयारियों के लिए फाइनल टच दिया जा रहा है, जानकारी के लिए आपको बता दे की इस फ़ोरलेन सड़क को लगभग 2 पैकेज में बनाया गया है जिसकी कुल लागत लगभग 1507 करोड़ है। JOIN करें हमारा WHATSAPP ग्रूप

 

92 KM लम्बे इस नए फ़ोरलेन सड़क पर 14 नवम्बर से गाड़ीयो का दौड़ना शुरू हो जाएगा, इसी महीने 14 नवम्बर यानी कल केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी इस नए फ़ोरलेन सड़क का उद्घाटन करके जनता को समर्पित करेंगे। इस हाईवे पर उत्तर प्रदेश के बलिया गाजीपुर बनारस विद्यांचल और पूर्वांचल एक्सप्रेस में होते हुए गाड़ियाँ लखनऊ और दिल्ली तक का सफर तय करेंगी।

 

हाईवे के लिए बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के हैदरिया के बीच 17 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क को बनाने के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है। पटना से सीधा दिल्ली जाना इतना आसान भी नहीं था लेकिन 92 किलोमीटर के इस फ़ोरलेन सड़क बन जाने से लोगों का सफ़र आसान हो गया है। बता दें की उद्घाटन से पहले ही लोगों का आना जाना शुरू हो चुका है। आम लोगों के अलावा VIP भी इस सड़कों से गुजरते हुए हर रोज़ देखे जाते है।

Leave a Comment