बिहार एवं पश्चिम बंगाल के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, अगर आप भी इन दिनों यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि रेलवे के द्वारा लगभग 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है तथा कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किए गए हैं।
रीमोडलिंग कार्य के वजह से हुआ बदलाव
पूर्व रेलवे के द्वारा रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है, यह सुविधा आसनसोल रेल मंडल के अंडाल रेलवे स्टेशन के यार्ड के रीमॉडलिंग का काम शुरू किया गया है इस वजह से ट्रेनों का रूट बदलाव एवं परिचालन में कमी की गई है।
यह वह 14 ट्रेनें हैं जिनको की विभिन्न तारीखों में रद्द किया गया है।
गाड़ी सं. 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस – 26.11.2022 को
गाड़ी सं. 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस – 27.11.2022 को
गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस – 25.11.2022 से 28.11.2022 तक
गाड़ी सं. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस – 26.11.2022 से 29.11.2022 तक
गाड़ी सं. 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस – 26.11.2022 को
गाड़ी सं. 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस-26.11.2022 को
गाड़ी सं. 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस – 27.11.2022 को
गाड़ी सं. 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस – 27.11.2022 को
गाड़ी सं. 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस – 28.11.2022 को
गाड़ी सं. 13157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर तिरहुत एक्सप्रेस- 29.11.2022 को
गाड़ी सं. 13158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता तिरहुत एक्सप्रेस- 30.11.2022 को
गाड़ी सं. 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस- 30.11.2022 को
गाड़ी सं. 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस- 29.11.2022 को
गाड़ी सं. 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस-30.11.2022 को
इन ट्रेनो के रूट में बदलाव
रेलवे के द्वारा जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है उनके नाम निम्न रूप से हैं जिसमें सर्वप्रथम भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13404 भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस है जो की 28 नवंबर को वाया बांका-जसीडीह-प्रधानखांटा होकर चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 13403 रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 29 नवंबर को प्रधानखंटा-जसीडीह-बांका होकर चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस 28 नवंबर को प्रधानखांटा-झाझा-किउल-भागलपुर होकर चलाई जाएगी।