अमेरिका जैसा बनेगा बिहार का रोड नेटवर्क,1.10 लाख करोड़ से हो रहा 13 एक्सप्रेसवे का निर्माण, जानिए

बिहार में 13 एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चला रहा है और इसके निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 2024 रखा गया है। दरअसल आपको बता दें की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गटकारी ने कहा की मै 13 एक्सप्रेसवे बिहार में बना रहा हूँ जिसकी किमत 1 लाख 10 हजार करोड़ रूपये है। उन्होंने ये भी कहा की कि जो मै बोलता हूँ वो मै करके दिखता हूँ और जो मै करूँगा वही मै बोलूंगा। उन्होने पत्रकारों से कहा कि मेरी बाते याद रखना अगर मैंने काम नहीं किया तो ब्रेकिंग न्यूज़ चला देना।

 2024 से पहले हो जायेगा निर्माण कार्य पूरा

नितिन गटकरी ने कहा 2024 से पहले इन सभी एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जायेंगे और मै वचन देता हूँ की बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जायेगा।

एक्सप्रेसवे की लिस्ट और लागत 

रक्सौल से हरदियाँ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे सिक्स लेन 692 km – 40 हजार करोड़ रूपये

गोरखपुर से सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे सिक्सलेन 520 km-25 हजार करोड़

वाराणसी से कोलकाता एक्सप्रेसवे 612 किलोमीटर-30 हजार करोड़

पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे-सिक्स लेन 118 किलोमीटर-4000 करोड़

पटना से बेतिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे-6500 करोड़-65 किलोमीटर

फखरपुर से डुमरिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे-92 किलोमीटर-2200 करोड़

ग्रीन फील्ड पटना रिंग रोड सिक्स लेन 100 किलोमीटर 11000 करोड़ रुपए

मुंगेर से मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सिक्स लेन 125 किलोमीटर आठ हजार करोड़

आमस-दरभंगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 198 किलोमीटर आठ हजार करोड़

पटना आरा बक्सर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 17 KM-618 करोड़ रूपये

वाराणसी से औरंगाबाद चोरदाहा इकॉनमी कॉरिडोर 262 किलोमीटर सिक्स लेन 5000 करोड़

बख्तियारपुर पटना से ओरमांझी इकॉनमी कॉरिडोर 8000 करोड़ 280 किलोमीटर

उमा गांव से सहरसा ब्राउनफील्ड कॉरिडोर 141 किलोमीटर 3500 करोड रुपए

बिहार की खबरे सबसे पढ़ने के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करे।

Leave a Comment