BIHAR में आज शुरू हुवा जातीय जनगणना, हर मकान को मिलेगा यूनिक नंबर, जानिए गणना की दस प्रमुख बातें

BIHAR में आज यानी 7 जनवरी से जातीय जनगणना (BIHARCENSUS2022) की शुरुआत हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून 2022 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में सर्व सम्मानित से यह निर्णय लिया गया था कि बिहार में सभी धर्मों की जातियों और उप जातियों की गणना कराने का फैसला लिया गया था।इसका पहला चरण 7 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। आपको बता दें कि यह जाति आधारित गणना होगा। लगभग 5.18 लाख से अधिक कर्मी 2 करोड़ 58 लाख 90 हजार 497 परिवारों तक पहुंचेंगे और वहां रहने वाले परिवार के मुखिया का नाम और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी ली जाएगी।

जाति की गिनती समेत 26 प्रकार की जानकारियां ली जाएगी

इसके दूसरे चरण में 1 से 30 अप्रैल तक जाति की गिनती समेत 26 प्रकार की जानकारियां ली जाएगी। इस जनगणना में BIHAR से बाहर रह रहे लोगों के नाम रजिस्टर्ड किए जाएंगे। बिहार के सभी डीएम को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में निर्देश भेज दिया है, अगले 15 दिनों तक सभी मकानों पर संख्या अंकित किया जायेगा। मकानों पर संख्या लिखने के बाद वार्ड के आधार पर सभी परिवारों की गिनती की जाएगी। बता दें कि निचले स्तर पर टोला सेवक, तालिमी मरकज, ममता, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदीया, शिक्षक, कृषि समन्वयक, रोजगार सेवक और विकास मित्र की सेवा इस कार्य में लिया जाएगा।

आइए इस जातीय जनगणना की 10 प्रमुख बातों को 10 लाइनों में समझते हैं।

बता दें कि सबसे पहले मकानों की गिनती की जाएगी।

सभी मकानों को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा।

अगर एक मकान में 2 परिवार रहते हैं तो उनको अलग-अलग मकान नंबर दिया जाएगा।

बता दें कि एक अपार्टमेंट के सभी फ्लैट के अलग-अलग नंबर दिया जाएगा।

जनगणना के फर्म पर परिवार के मुखिया का हस्ताक्षर लिया जाएगा।

बिहार के बाहर नौकरी के लिए गए सभी परिवारों की सदस्यों की जानकारी ली जाएगी।

इस जातीय जनगणना में उपजाति की गिनती नहीं की जाएगी।

फरवरी माह की शुरुआत से सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली जाएगी।

प्रखंडों में उपलब्ध जानकारी भी ली जाएगी जैसे- रेल लाइन, तलाब, स्कूल, डिस्पेंसरी ….

गणना करने वाले सभी कर्मियों के पास आई कार्ड होगा, जिस पर बिहार जाति आधारित गणना 2022 लिखा होगा।

Leave a Comment