अप्रैल के महीने में भारत में सबसे अधिक मात्रा में कार की बिक्री हुई है। यहां हम आपको 10 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा खरीदी गई हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने में कुल 331,747 यूनिट्स की जबरदस्त बिक्री हुई है। Best-Selling Cars में 5 स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी), चार हैचबैक और एक वैन भी है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में सबसे अधिक बिक्री वाली 10 कारें :

Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Baleno, Tata Nexon, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza, Maruti Suzuki Alto, Tata Punch, Maruti Suzuki Eeco और Hyundai Venue.

Maruti WagonR कार ने बनाया रिकॉर्ड

अप्रैल माह में Maruti WagonR देश में सर्वाधिक बिकने वाली कार बनी है। इस कार के कई रिकॉर्ड बनाए गए है। इस कार के द्वारा सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड बना हैं। आपको बताना चाहेंगे कि, मारुति वैगनआर की शुरुवाती कीमत 5.54 लाख रुपये है। इसकी बिक्री 20,879 यूनिट्स की हुई है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरे पायदान पर रही, जो मार्च के महीने में सबसे आगे पायदान पर थी। अप्रैल में इसकी 18,573 यूनिट्स बिकी हैं। और बलेनो की 16,180 यूनिट बिकी, जिसके साथ यह तीसरे पायदान पर है।

Best-Selling Cars

टाटा नेक्सॉन के द्वारा दोबारा से बेस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब पा लिया गया है। नेक्सॉन टॉप 10 लिस्ट में चौथे नंबर पर रही है। और इसकी 15,002 यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसके बाद हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ब्रेजा का नंबर आता है। इनकी क्रमश: 14,186 यूनिट्स और 11,836 यूनिट्स तक की बिक्री हुई हैं।

अप्रैल महीने की सबसे अधिक बिक्री वाली 10 कारें

Maruti Suzuki WagonR – 20,879 यूनिट्स तक बिकी।

Maruti Suzuki Swift – 18,573 यूनिट्स तक बिकी।

Maruti Suzuki Baleno – 16,180 यूनिट्स तक बिकी।

Tata Nexon – 15,002 यूनिट्स तक बिकी।

Hyundai Creta – 14,186 यूनिट्स तक बिकी।

Maruti Suzuki Brezza – 11,836 यूनिट्स तक बिकी।

Maruti Suzuki Alto – 11,548 यूनिट्स तक बिकी।

Tata Punch – 10,934 यूनिट्स तक बिकी।

Maruti Suzuki Eeco – 10,504 यूनिट्स तक बिकी।

Hyundai Venue – 10,342 यूनिट्स तक बिकी।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.