आजकल सभी लोग अपने घरों में फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि मोबाइल डेटा पर इंटरनेट की स्पीड लिमिटेड ही मिलती है। पिछले कुछ सालों में कोविड के बाद से वर्क फ्रॉम होम कल्चर भी शुरू हो चुका है। ऐसे में यूजर्स को ऑनलाइन वर्क करने के लिए घर में फास्ट स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होता है।
सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस
एयरटेल, जियो, बीएसएनल जैसी टेलीकॉम कंपनियो के द्वारा ऑप्टिकल फाइबर (OFC) के माध्यम से लोगों के घरों में सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस मुहैया करवाई जा रही है। और कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) भी लीज लाइन की मदद से यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।वर्तमान समय में बेसिक कनेक्टिविटी के लिए कम से कम 100Mbps की इंटरनेट स्पीड की जरूरत होती है। हम आपको एयरटेल,जियो और BSNL के 100Mbps वाले किफायती इंटरनेट प्लान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। इन ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ यूजर्स को कई अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ-ही कई एडिशनल बेनिफिट्स भी प्रोवाइड कराए जाते हैं।
एयरटेल का 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान-
अगर हम वैलिडिटी की बात करें तो इस ब्राडबैंड प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों के लिए वैलिड है। इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है, जिसमें एफ्यूपी (Fair Usage Policy) के तहत कुल 3300जीबी डेटा भी मिल रहा है। 799 रुपये में एयरटेल का यह प्लान मिल रहा है, जो की पूरी तरह टैक्स फ्री है। केवल इतना ही नहीं इस प्लान के तहत Wynk Music, Xstream Premium, Apollo 24/7 और Fastatg जैसी apps का सब्सक्रिप्शन भी साथ में मिल रहा है।
BSNL 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान :
बीएसएनल के इस ब्राडबैंड प्लान 799 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। यूजर्स के लिए प्लान में दो तरह के ऑप्शन आते हैं, जिनमें Fibre SuperStar Premium और Fibre Value का प्लान मौजूद हैं। फाइबर सुपरस्टार प्रीमियम प्लान में एफ्यूपी के तहत कुल 1000 जीबी डेटा अवेलेबल है। इस डेटा को यूज करने के बाद अनलिमिटेड डेटा डाउनलोडिंग स्पीड भी घटकर 5Mbps ही बचती है।