रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन संख्या 15203/15204 बरौनी-लखनऊ- बरौनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस गाड़ियों के रेक को चरणबद्ध तरीके से एलएचबी रेट में परिवर्तित किया जा रहा है। प्रथम चरण में इस गाड़ी के आईसीएफ रेक में से एक रेक की जगह पर एक एलएचबी रैक लगाया जाएगा जिसके पश्चात इन गाड़ियों के जो अन्य रेक होंगे उसको भी एलएचबी रेक से चलाया जाएगा।
गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 24- 28 मई एवं 1 जून को बरौनी से 23,27,31 मई और 4 जून को लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ जंक्शन बरौनी एक्सप्रेस को एलएचबी रेक से चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन द्वारा परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस एलएचबी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के एक, एलएसएलआरडी का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी का 5, शयनयान श्रेणी के 6, थर्ड एसी के 5, सेकंड एसी के 2, फर्स्ट एसी के 1, कुछ सहित कुल मिलाकर 21 कोच लगाए जाएंगे।
गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ जंक्शन जबलपुर एक्सप्रेस जो कि 21,25, 29 मई और 2 जून को लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करने वाली है और गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस जबलपुर से 22,26, 30 मई एवं 3 जून को प्रस्थान करने वाली एलएचबी रेक से चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन द्वारा परिवर्तन किए गए रेट संरचना के अनुसार इस एलएचबी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के एक, एलएसएलआरडी का साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 6, थर्ड एसी के पास 5, सेकंड एसी के 2, फर्स्ट एसी के 1 कोट सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे इन अन्य तिथियों में गाड़ियां आईसीएफ कोचों से चलाई जाएंगी ।