देश के कई बड़े बैंको के द्वारा इस समय FD पर अच्छा ब्याज पेशकश किया जा रहा है बता दें की अगर आप निवेश करने की सोच रहे है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका सबित हो सकता है। अभी निवेश करने पर आपको 7% तक का ब्याज मिल सकता है लेकिन आप जान लें की ब्याज दर हर बैंक के समय अवधी के अनुसार अलग अलग हो सकता है। हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में ढ़ोतरी किया था जिसके बाद धीरे बैंक ने भी एफडी पर ब्याज बढ़ाना शुरू कर दिया है।

HDFC बैंक एफडी पर ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है बता दें कि बैंक एफडी पर हर साल 7% की ब्याज दे रहा है आप जान लीजिए कि  यह ब्याज  2 करोड रुपए कम कीमत के निवेश पर दिया जा रहा है वही 15 महीने से ऊपर और 5 साल तक के लिए 7.5 पर्सेंट  का ब्याज मिल रहा है जबकि 5 साल 1 दिन से 10 साल तक अवधि के लिए  7.75 %  का ब्याज मिल रहा है।

ICICI बैंक FD पर ब्याज

आईसीआई बैंक के ग्राहकों को बता दे कि 15 महीनो पर 5 साल तक की जमा राशि पर 7 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। घरेलू/ एनआरओ/ एन आर ई सावधि जमा दर नवंबर 2022 से लागू हो गया है बता दें कि एनआरई जमा के लिए न्यूनतम समय अवधि 1 साल के लिए है।

BAJAJ FINANCE  एफडी पर ब्याज

आपको बता दें कि बजाज फाइनेंस के तरफ से 1 साल के लिए 5 साल की अवधि के एफडी पर 7.05% से 7.95 % कि दर पर ऑफर कर रहा है जिसमें 7.95 प्रतिशत की अधिकतम दर केवल इसकी 44 महीने की जमा राशि पर दी जाती है और उसके बाद 7.75 परसेंट का ऑफर है।

AXIS BANK एफडी पर ब्याज

एक्सिस बैंक की एफडी पर ब्याज की बात करें तो 2 साल से लेकर 10 साल तक के डिपॉजिट पर 7 परसेंट दे रहा है बता दें कि सभी दरें दो करोड़ से नीचे की जमा राशि पर लागू है। आरबीआई बैंक के दर बढ़ाने से पहले एक्सिसबैंक 5.75% ब्याज की पेशकश कर रहा था यह ब्याज दर 1 साल से लेकर 5 साल तक की जमा राशि पर मिल रहा था।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.