AutoExpo-2023 कल से शुरू, कई कारो का होगा अनावरण और लॉन्चिंग,जानिए जगह, समय और टिकट की जानकारी

भारत में ऑटो एक्सपो की शुरुआत होने जा रही है आपको बता देगी ऑटो एक्सपो की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं ऑटो एक्सपो मेले की शुरुआत 11 जनवरी से 18 जनवरी तक होगा। ऑटो एक्सपो 2023 मेले में 13 से 18 तारीख तक आने वाले विजिटर को गाड़ियों को देखने के मिलेगा जिन्हें मारुति, टाटा, महिंद्रा किआ जैसे बड़ी कंपनिया शोकेस करने वाली है। चलिए आपको बताते हैं ऑटो एक्सपो 2023 कहां आयोजित होगा, टिकट कितना लगेगा और क्या-क्या चीज है देखने को मिलेंगी।

AutoExpo-2023
AutoExpo-2023

यहाँ होगा आयोजित और यह रहेगा तारीख 

अलग-अलग मीडिया खबर के अनुसार आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होगा। जबकि ऑटो एक्सपो 2023 कंपोनेंट्स शो का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 जनवरी से 18 जनवरी तक यह मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें 2 दिन 11 और 12 तारीख को मीडिया के लिए बुक है जबकि 13 से 18 जनवरी तक अन्य लोग इसका लुफ्त उठा सकेंगे।

ऑटो एक्सपो-2023 मोटर शो समय और टिकट बुकिंग

आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो सप्ताह के दिनों में सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक जनता के लिए खुलेगा, जबकि सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक सप्ताहांत में खुला रहेगा। आप यह भी जान लीजिए की 18 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। टिकट की बात करें तो 13 जनवरी के लिए ₹750, 14 और 15 जनवरी के लिए ₹475 और उसके बाद ₹350 प्रति व्यक्ति टिकट लगेगा। जिन बच्चों की उम्र 5 साल तक की होगी उनकी कोई टिकट नहीं लगेगी। अगर आप ऑटो एक्सपो 2023 के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो बुकमायशो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

कम्पनियाँ लेंगी भाग-

रिपोर्ट के अनुसार ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, एमजी मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, कोटा किर्लोस्कर मोटर,किआ इंडिया और रेनॉ इंडिया जैसे निर्माता कंपनियों के वाहन अनावरण और लांच किया जाएगा। खबर मिल रही है कि इस इवेंट में इलेक्ट्रिक कारों को भी पेश किया जा सकता है।

यह कंपनियां होंगी शामिल

BYD India, Tork Motor, Okinawa Autotech, Hero Electric, Log9 Material, ELMoto, Matter Motorworks, CE info Systems, Sibros Technologies India, Autoline E-Mobility, Hop Electric, Omjay Even, Devot Motor, MTA E-Mobility, Greaves, Omega Seiki Mobility and EV Manufactures.

Leave a Comment