2023 से लेकर 2032 तक आने वाले दस वर्षों के अन्दर इलेक्ट्रिक वाहनों और वाहनों के आधुनिकीकरण में और ज्यादा पैठ बनाने और कायम रखने के लिए हुंडई के द्वारा यह फैसला लिया गया है।भारतीय बाज़ार में हुंडई के द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ी और इलेक्ट्रिक वीइकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के संदर्भ में दीर्घकालिक निवेश योजनाओं की घोषणा की गई है। कंपनी के जरिए यह बयान जारी किया गया है कि वह इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में अपनी स्थिति और अधिक स्ट्रांग करेगी और इसके लिए आगामी 10 वर्षों के अंदर ही अलग-अलग फेज में तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये निवेश जरूर किया जाएगा। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का कहना है कि वह एक बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी, जिसकी सालाना कैपासिटी 1,78,000 बैटरी तक रहेगी। कंपनी के द्वारा इतना ही नहीं बल्कि आने वाले 5 वर्षों में राजमार्गों के मेन जगहों पर 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन भी लगाएगी।

10 साल के अंतर्गत 20,000 करोड रुपए का निवेश

हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) उन्सू किम का कहना है कि, हुंडई के सबसे बड़े इन्वेस्टर्स में से एक तमिलनाडु को ही माना गया है। और तमिलनाडु के द्वारा लगातार निवेश किया जा रहा है। यह रणनीतिक साझेदारी राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हुंडई के कमिटमेंट का एक पक्का प्रूफ है। हुंडई मोटर इंडिया इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट के तहत अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करने और आधुनिकीकरण के लिए तमिलनाडु में अगले 10 साल में सही ढंग से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

हुंडई के अंतर्गत निम्नलिखित इलेक्ट्रिक कारें हैं अधिक पॉपुलर

आपको सभी को बताना चाहेंगे कि, Hyundai ही एक ऐसी कंपनी है जिसने भारतीय बाजार में सबसे पहले इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है। वैसे तो, हुंडई कोना और आयोनिक 5 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी सेल के लिए तैयार हैं। आयोनिक 5 प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक एसयूवी है। आगामी समय में हुंडई इंडिया के माध्यम से बैटरी बनाकर अन्य कंपनियों को भी सप्लाई करने की संभावना है और इससे ग्राहकों को भी काफी फायदा मिलता है। वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक कारों के लिए ज्यादातर बैटरी विदेशों से लेनी पड़ती है। और यह अगर देखा जाए तो अधिक महंगी पड़ जाती है। जब हुंडई के द्वारा भारत में ही बैटरी बनने लगेगी तो इससे इलेक्ट्रिक कारों के दामाें में कमी जरूर आएगी।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.