आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियां टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए एक से बढ़कर एक दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन लंच कर रही हैं, इसी बीच स्टार्टअप्स में भी क्रांति मचा रखा है। आपको बता दे कि स्टार्टअप ASYNC ने अपने नई इलेक्ट्रिक बाइक A1 को लांच किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यह एक ऑल टेरॉन e-bike है। कंपनी के अनुसार हर तरह के सड़कों पर दौड़ सकती है। इसमें पेडल ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है जैसे आप साइकिल में देखते हैं। आइये इसके बाकि के फीचर्स को जानते है।
बैटरी और रेंज
इलेक्ट्रिक बाइक को क्राउड फंडिंग के तहत लॉन्च किया गया है, इसे अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसके long-range प्रो वेरिएंट में 1920Wh की क्षमता का और लोरेंज स्टैंडर्ड्स वैरीअंट में 960 Wh की क्षमता का सैमसंग की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार इसका long-range वर्जन सिंगल चार्ज में अधिकतम 240 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है। जबकि वही लो रेंज वर्जन 120 किलोमीटर तक देती है। इसका लुक्स और डिजाइन की बात करें तो यह बहुत ही अनोखा है। T शेप में फ्रेम पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक बाइक रिमूवेबल बैट्री दिया गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से बाहर निकाला जा सके। स्कैटर्ड ब्रिगेड को फुल चार्ज करने में 6 से 7 घंटे जबकि इसके प्रो वैरीअंट की बैटरी चर्च करने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगता है।
फीचर्स
कंपनी ने इसमें 4.0 इंच का एलसीडी डिस्पले और प्रो वैरीअंट में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसे साइकिल की तरह ही पेडल भी दिया गया है। वहीं इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है बता दें कि इसमें 1200 W का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 56 किलोमीटर प्रति घंटा है।
हर सड़क पर चलने में सक्षम
कंपनी का कहना है कि, बाइक फ्रेम की ज्यामिति और सपोर्टिव सैडल हर तरह की सवारी के लिए कंफर्ट राइड के लिए डिजाइन किया गया है। इसे खराब रास्ते पर भी चलाया जा सकता है इसका एर्गोनॉमिक ट्रायंगल आपकी राइटिंग पोजीशन को सीधा रखता है बता दें कि इसका सैडल पॉलीयुरेथेन फोम से बना है, पर्याप्त कुशनिंग और बेहतर राइड में मदद करता है इसकी मोटाई 1.5 इंच है। बाइक के फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 20 इंच के बड़े टायर मिलते हैं।