अपने देश में जुगाड़ियों की कोई कमी नहीं है आए दिन हमें एक से बढ़कर एक जुगाड़ से बनी चीजे देखने को मिलती है। आजकल एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने सिर पर सोलर पैनल के साथ एक फैन भी लगा रखा है। यहां तक की इस अविष्कार का फैन अमिताभ बच्चन भी बन गए हैं उन्होंने यह वीडियो शेयर किया है। आइये जानते है क्या है वीडियो में।
दरअसल आपको बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो शेयर किया है जो खुद को ठंडा रखने के लिए सिर पर सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा लगाया है। अमिताभ बच्चन ने यह वीडियो देख कर बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो
अमिताभ बच्चन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें आप देख सकते हैं कि, एक बाबा जो गेरुवा वस्त्र पहने हैं और अपने सिर पर हेलमेट पहने हुए हैं जिसमें आगे की ओर पंखा और पीछे की सोलर पैनल लगा हुआ है। वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि ‘ भारत अविष्कार की जननी है’ भारत माता की जय।
यहाँ देखिये वायरल वीडियो
View this post on Instagram