शादियों के इस सीजन में सबसे अधिक खरीदारी कपड़ों की की जाती है इस बीच अमेजॉन ने ऐसे ग्राहकों के लिए मेघा फैशन डे सेल शुरू किया है, हालांकि कल 16 मई को इस सेल का आखरी दिन है इसे 12 मई से 16 मई के लिए ही शुरू किया गया है। अमेजॉन के द्वारा जारी इस सेल में पुरुष महिला के कपड़े ब्यूटी प्रोडक्ट्स पुरुष एवं महिलाओं के लिए फुटवेयर, लगेज घड़ी ज्वेलरी हैंडबैग किड्स फैशन चश्मा और ग्रुमिंग प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर जारी किया गया है।
ALEN SOLY, VAN HUSSAIN और अन्य ब्रैंड्ज़ के कपड़ों पर भारी डिस्काउंट
खासकर कपड़ों की बात की जाए तो इस कैटेगरी पर 82% का भारी डिस्काउंट एलेनसोली वेंन हुसैन और अन्य ब्रांड के कपड़ों पर दिया जा रहा है इसके अलावा RAY BAN, JOHN JACOBS और अन्य बड़े ब्रांड्ज़ के आईवियर पर 73% का छूट शुरू किया गया है।
डिज़ाइनर सडियों पर भी 87% का डिस्काउंट
महिलाओं के लिए ANNI DESIGNER, GoSriKi, Yashika और अन्य बड़े ब्रांड्स के साड़ियों पर 87% का भारी छूट दिया जा रहा है, ऐसे में शादियों के इस सीजन में महिलाओं के लिए यहां से खरीदारी करना एक किफायती डील साबित हो सकता है। इसके अलावा महिलाओं के लिए टॉप्स नाईट ड्रेस कुर्ती साड़ी लहंगा ब्लाउज अलग-अलग कैटेगरी पर 83% 67% और 68% का बेहतरीन छूट मिल रहा है।
पुरुषों के कपड़े पर 80% तकि का भारी डिस्काउंट
पुरुषों के लिए इस शादी सीजन अमेजॉन ने खास डील पेश किया है जिसमें एथनिक वियर शर्ट पैंट जींस बरमूडा टी-शर्ट, कुर्ता पजामा तथा अन्य कपड़ों पर 50 से 80% का डिस्काउंट अलग-अलग कैटेगरी पर शुरू किया गया है।
महिलाओं के लिए कपड़ों के अलावा इन समानो की ख़रीदारी पर भी बड़ी छूट
अमेजॉन के इस सेल में महिलाओं के लिए एक खास ऑफर पेश किया गया है इसमें हैंडबैग के खरीदारी करने पर लगभग 67% का भारी छूट दिया जा रहा है, शादी के सीजन में महिलाओं के लिए उनका हैंडबैग एक बड़ा आकर्षण का केंद्र हमेशा से रहा है ऐसे में ऐमेज़ॉन ने अलग-अलग और बेहतरीन डिजाइन के हैंडबैग महिलाओं के लिए पेश किया है। इसके साथ साथ महिलाओं के लिए इयररिंग नेकलेस और ज्वेलरी सेट पर भी 72% का डिस्काउंट शुरू किया है।
इन प्रकार इस ऑफ़र का उठाइये लाभ
अमेजॉन ऐप पर जाकर आप इस फैशन डे सेल का आनंद उठा सकते हैं, आपको बता दें कि अमेजॉन का यह सेल सिर्फ कल यानी 16 मई तक के लिए ही वैध है, आप इस ऑफर का लाभ 16 मई को मध्य रात्रि 12:00 बजे तक ही उठा सकते हैं उससे पहले ही आर्डर करने पर आपको डिस्काउंटेड कीमत पर कपड़ों तथा अन्य सामानों की खरीदारी करने का लाभ मिल सकता है।