अक्षय तृतीय का शुभ दिन 22 अप्रैल को है, घर में सुख और समृद्धि के लिए लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ मानते हैं. इस दिन लोग सोना-चांदी के सिक्के और आभूषणों की खरीदारी करते हैं. बता दें कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विक्रेता भी कई तरह के डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं. अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले इन पर मिल रहे हैं डिस्काउंट ऑफर के बारे में जान लेना चाहिए। आइये जानते है-

मालाबार गोल्ड एंड डायमंडअक्षय तृतीय ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकिंग चार्जेस पर छूट के साथ-साथ फ्री में सोने के सिक्के जैसे कई ऑफर्स पेश किया जा रहा है. बता दें कि मालाबार गोल्ड एंड डायमंड अक्षय तृतीय ऑफर में ग्राहकों को सोने का सिक्का फ्री में दे रहे हैं हालांकि ग्राहकों को ₹30,000 से अधिक गोल्ड ज्वेलरी की खरीदारी करनी होगी, तब 100 mg गोल्ड कॉइन मिलेगा। जबकि डायमंड, जेमस्टोन और पोल्की की खरीदारी पर 250mg गोल्ड कॉइन मिले, यह ऑफर 30 अप्रैल तक के लिए है।

तनिष्क अक्षय तृतीय ऑफर अक्षय तृतीय ऑफर

आपको बता दें कि टाटा की ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क और सब ब्रांड Mia, अक्षय तृतीय पर सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड ज्वेलरी और डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज पर 25 फ़ीसदी तक की छूट दे रहे हैं। ग्राहक इस ऑफर का नाम 24 अप्रैल 2030 तक उठा सकते हैं।

PC चंद्रा ज्वैलर्स अक्षय तृतीय ऑफर

पीसी चंद्रा ज्वेलरी भी इस मौके पर सभी तरह के गहनों पर 15 परसेंट पर लेकिन चाय डिस्काउंट दे रहा है। वही सोने के गहने पर ₹125 प्रति ग्राम की छूट दी जा रही है। ग्राहकी सफर का लाभ 26 अप्रैल तक उठा सकता है।

 

सेन्को गोल्ड एंड डायमंड अक्षय तृतीय ऑफर

सेन्को गोल्ड एंड डायमंड गोल्ड डायमंड के ज्वेलरी मेकिंग चार्ज पर 50% डिस्काउंट दे रहा है। बता दें कि ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज 8% से शुरू हो रहा है। वही पुराने सोने के गहने के बदले नए ज्वेलरी लेने पर कोई चेंज रे नहीं लिया जा रहा है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.