भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 2 नये प्रीपेड प्लांस पेश किया है। आपको बता दें कि इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा। एयरटेल ने यह प्लान उन ग्राहकों के लिए पेश किया है जो बड़े तौर पर डाटा का इस्तेमाल करते हैं और आप अपना डेटा जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। इस प्लान के बारे में जानते हैं।

AIRTEL

एयरटेल ने पेश किया 489 और 509 रुपए का दो नए प्रीपेड प्लान

बता दें कि 489 वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 50gb डेटा मिलेगा, वही इसमें लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ-साथ 300 SMS पूरे महीने के लिए फ्री मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी। इसके अलावा इसमें wynk music, free hello tune, Apollo 24*7 सब्सक्रिप्शन के अलावा FASTTAG रिचार्ज पर 100 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा।भारतीय टीम ने 509 रुपए के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 60 जीबी डेटा, लोकल एसटीडी कॉलिंग फ्री 300 एसएमएस मिलेंगे इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों के बजाय पूरे 1 महीने की होगी।

जरूरत के अनुसार इस्तेमाल होगा डेटा 

इसके अलावा इसमें wynk music, फ्री हेलो ट्यून, Apollo 24*7 सब्सक्रिप्शन के अलावा FASTTAG रिचार्ज पर 100 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा। अच्छी बात यह है कि इस प्लान के जरिए ग्राहक अपने डेली डाटा को पोस्टपेड यूजर की तरह जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकेंगे।

तीन नए प्लानो पर Disney+hotstar सब्सक्रिप्शन शुरू  

आपको बता दें कि एयरटेल ने तीन और प्रीपेड प्लांस में Disney+Hotstar की सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ₹719, ₹779 और ₹999 वाले प्लान में सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of Kanpur, Gorakhpur, Uttar Pradesh, Bihar and all over India.