गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि दे गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा लखनऊ, वाराणसी अप प्रयागराज के लिए (वातानुकूलित) एसी, शयनयान (स्लीपर) बसों का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। दरअसल पर्यटन को बढ़ावा देने की मंशा से गोरखपुर के रास्ते सोनौली से वाराणसी और एसी स्लीपर बसों का संचालन होगा। यही नहीं गोरखपुर से मथुरा और वृंदावन के लिए अनुबंधित एसी बसों का संचालन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होगा। इन बसों का संचालन शुरू होने से लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
शुरू हुई अनुबंधित बस योजना
गोरखपुर परिक्षेत्र में शासन की पहल पर परिवहन निगम के द्वारा अनुबंधित बस योजना शुरू कर दिया गया है, बसों के लिए रूट का भी निर्धारीत कर दिया गया है अब बहुत ही जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गया। बसों के संचालन के लिए परिवहन आयुक्त ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक और संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ मंगलवार को वर्चुअल बैठक किया है परिवहन आयुक्त इसके द्वारा जिन मार्गो पर बसों की कमी है उस पर अनुबंधित बस चलाने की जोर दिया है। उनके द्वारा कहा गया कि प्राइवेट बस संचालकों से संपर्क कर उन्हें अनुबंधित के रूप में संचालन करने के लिए प्रेरित करें।
रूट किया गया निर्धारित
बैठक के बाद परिवहन निगम के द्वारा ग्राम्य बस अनुबंध योजना कें तहत 13 मार्ग, साधारण मार्ग पांच, वातानुकूलित बस अनुबंध योजना के तहत 5 मार्ग निर्धारित किया गया है। इसके अलावा बता दें कि मिग सेगमेंट योजना के अंतर्गत तीन मार्ग चयन किया गया है। आप जान ले कि गोरखपुर परिक्षेत्र में 755 में से 285 बसें अनुबंधित है।
ग्रामीण बस मार्ग
- विशेषर गंज- बस्ती- गोरखपुर
- बारातागाढ़ा- बस्ती- गोरखपुर
- अकारी- गोरखपुर-बस्ती
- सैनिया-कलवारी- बस्ती- गोरखपुर
- लोटन- सोहास – सिद्धार्थनगर- बस्ती
- बभनी- बरगदवा- सिद्धार्थ नगर- गोरखपुर
- टडिया बाजार-पकरही- सिद्धार्थ नगर- बस्ती
- हटवा बाजार- हंडिया चौराहा- बस्ती- गोरखपुर
- मखौड़ा धाम- हरैया- गोरखपुर
- रमवापुर-हेवती- गोरखपुर
- सोनिया घाट- बस्ती- गोरखपुर
- धनौड़ा खुर्द-कौड़ीराम- गोरखपुर- पडरौना
- लक्ष्मीपुर- खलीलाबाद- गोरखपुर- बस्ती
साधारण बस अनुबंध मार्ग
- गोरखपुर- पडरौना
- गोरखपुर- तमकुही रोड
- गोरखपुर-खलीलाबाद-मेंहदावल-बांसी
मिग सेगमेंट एसी रुट
- गोरखपुर- लखनऊ
- गोरखपुर- वाराणसी
- गोरखपुर- मथुरा- वृंदावन
एसी स्लीपर मार्ग
- गोरखपुर- लखनऊ
- गोरखपुर- वाराणसी
- गोरखपुर- प्रयागराज
- सोनौली- दिल्ली
- सोनौली- वाराणसी