वाराणसी जोन के बिजली बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन, मुख्य अभियंता ने दिया आदेश, पढ़िए पूरा मामला क्या है?

बनारस वासियों के लिए एक खबरे आ रही है कि अगर आपका बिजली बिल जमा नहीं हुआ है तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। सोचिए अगर कि आपका बिजली बिल जमा ना हो और आपका कनेक्शन काट दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा। दरअसल हम आपको बता देगी अगर आप का बिजली बिल  बकाया है तो आप का कनेक्शन काटने का आदेश मुख्या अभियंता ने दिया  है। आपको बता दिया जाए कि  गुरुवार से एक अभियान चलाया जाएगा जिसमें  जिन लोगों का बिजली बिल बकाया होने पर उनका कनेक्शन काटा  दिया जा रहा है। बिजली बकाया होने पर  कनेक्शन काटने का आदेश वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता एमके अग्रवाल ने दिया है। उन्होंने बुधवार को  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधीक्षण और अधिशासी अभियंताओं को  ऐसा आदेश दिया है।

 

वाराणसी जोन के 24 वितरण खंडो के  दो –  दो लाइनमैन का गैंग बनाया गया है इन लाइनमैनो के पास  बिजली बिल बकाया  रखने वालों का पूरी जानकारी रहेगी ।  मुख्य अभियंता के अनुसार अब इसमें किसी भी तरह का लापरवाही नहीं हो किया जाएगा ।आजकल अब हर जगह  बिजली अच्छी कर दी गयी है और हम इसका आदी बन चुके हैं। अगर एक आद घंटा भी लाइट कटे तो बेचैनी सी हो जाती हैं। तो सोचिए अगर  बिजली बिल बकाया के चलते आपका कनेक्शन काट दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा यही नहीं रहना भी मुश्किल हो जायेगा  ।  अभी गर्मी का शुरुआत हो चुका है ऐसे में अपने घरों में बिजली भरोसे ही हम गर्मी से लड़ते हैं। आये दिन बिजली की सप्लाई को लेकर हमेशा कुछ न कुछ विवाद होते रहता है। लेकिन वही शिकायत करने पर जल्दी सुना भी नहीं जाता है। 

Leave a Comment