मार्च महीने में होली त्यौहार को देखते हुए अभी से ही रेल यात्रियों को समस्याएं बढ़ना शुरू हो चुका है, क्योंकि होली के आसपास तथा होली के बाद भी ट्रेनों की सीटें अभी से फूल हो चुकी हैं।
पहले ही भेजा जा चुका था प्रस्ताव
पूर्वोत्तर रेलवे ने इस समस्या को देखते हुए गोरखपुर से 3 होली स्पेशल तथा छपरा से दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था।
रेलवे ने लगाई मुहर
इस प्रस्ताव पर रेलवे प्रशासन द्वारा मुहर लगा दी है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर से 3 होली स्पेशल ट्रेन छपरा से दो होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
जल्द जारी होगी पूरी जानकारी
इन पांच ट्रेनों की समय सीमा एवं रूट की जानकारी जल्द ही रेलवे के द्वारा जारी की जाएगी। इस रूट पर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिल जाएगी।