इन दिनों अगर आप भी टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है अमेजॉन पर 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक के लिए टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ी छूट दी जा रही है।
TOP BRANDED TV COMPANIES
ऑफर के तहत अलग-अलग कंपनी जैसे ऐमज़ान बेसिक्स, सनसुई, रेडमी, तोशीबा, वनप्लस, कोडक, सैमसंग, सोनी, हाईसेंस, एमआई जैसे बड़ी ब्रांडेड कंपनियों के टीवी पर 20 परसेंट से लेकर 58 परसेंट तक का छूट दिया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 परसेंट का अलग डिस्काउंट क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा दिया जा रहा है।
AMAZON BASICS ULTRA HD SMART LED FIRE TV
यह टीवी खुद अमेजॉन के द्वारा मैन्युफैक्चर किया गया है जो कि तीन अलग-अलग साइज 43 इंच 50 इंच और 55 इंचमें है उपलब्ध है, 43 इंच टीवी का कीमत ₹50000 है लेकिन ऑफर के तहत इसे मात्र ₹24999 में सीमित समय के लिए दिया जा रहा है इसके अलावा एमआई की सुविधा तथा क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5% कैशबैक अलग से दिया जा रहा है।
अलग अलग साइज़ पर डिस्काउंट उपलब्ध
इस मॉडल के 50 इंच के टेलीविजन की कीमत ₹56000 है 44% के डिस्काउंट के बाद इसे इन दिनों एक ₹31499 में खरीदा जा सकता है। इसी मॉडल के 55 इंच के टेलीविजन की कीमत ₹66000 है, ऑफर के तहत ग्राहक से ₹34999 में घर ला सकते हैं। अमेजॉन के द्वारा में फैक्चर किए गए इस मॉडल के सभी साइड पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक अलग से दिया जा रहा है। इसके अलावा बाकी कंपनियों के टेलीविजन पर भी 20% से लेकर 58% तक का बड़ा छूट अमेजॉन के द्वारा शुरू किया गया है जो कि 25 दिसंबर 2022 तक की लागू रहेगा।