प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली उत्तराखंड की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह वन्दे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली के बीच चलेगी। उत्तराखंड में शुरू होने वाली ये पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिससे कि सैलानियों को उत्तराखंड में आने में और आसानी होने वाली है।

4.30 घंटे में पूरा किया जाएगा देहरादून से दिल्ली का सफर

दिल्ली से देहरादून की दूरी करीब 292 किलोमीटर है इस वंदे भारत ट्रेन के ज़रिये देहरादून से दिल्ली के बीच का सिर्फ 4.30 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। यह वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी केवल बुधवार को छोड़कर। यह देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7 बजे देहरादून से रवाना होगी और दोपहर 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं, ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम 17.50 बजे निकलकर रात 22.20 बजे देहरादून पहुंचेगी।

स्टेशनों पर रूकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस हरिद्वारा जंक्शन, हिंडन केबिन स्टेशन, तपरी जंक्शन, मेरठ सिटी, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 कोच होंगे। जिसकी औसत स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

क्या बोले पीएम मोदी ने ?

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि- पिछली सरकारें केवल अपने साम्राज्य की परवाह करती थीं। उनकी प्राथमिकता आम आदमी में नहीं था। देश की जरूरत क्या है पहले की सरकारों ने यह समझा ही नहीं। वे परिवारवाद के अंदर सिमटे हुए थे। पहले की सरकार ने सभी से केवल वादे किए, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया। लेकिन हमने जो भी वादें किये है सभी को पूरा भी किया है। आपको बता दें अब 27 मई को यह ट्रेन रेग्युलर बेस पर सभी यात्रियों के लिए चलेगी।

 

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.