सूचना : गोरखपुर से खुलनेवाली मुख्य ट्रेनो का रूट बदला, सभी रद ट्रेनो की लिस्ट जारी, पढ़िए

रेलवे की नई योजनाओं के कारण कई जगहों पर रेलवे द्वारा ब्लॉक लेने की बात सामने आई है । खबर मिली है कि इस बार भी रेलवे की योजनाओं के चलते काफी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने वाला है। विस्तार पूर्वक बताएं तो इस बार करीब 40 दिनों तक कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि गोंडा जंक्शन पर वॉशेबल एप्रेन एवं मानक नगर रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाने वाला है। जिसके चलते काफी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

 

बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य को मद्देनजर रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के रूटों पर अलग-अलग तारीखों में लगभग 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इतना ही नहीं लगभग दर्जनभर गाड़ियां ऐसी हैं जिनका परिचालन या तो मार्ग बदलकर या तो नियंत्रण कर किया जाएगा । जानकारों की मानें तो इस रेलवे ब्लॉक को अब तक का बड़ा ब्लॉक बताया जा रहा है जिसके कारण इसे सभी मेगाब्लॉक ऑफ रेलवे भी कह रहे हैं।

 

# आइए जानते हैं गोरखपुर के रूटों पर निरस्त होने वाली कुछ ट्रेनों का नाम____

* 05031/05032 गोरखपुर- गोण्डा- गोरखपुर स्पेशल 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक।

* 05453/05454 गोण्डा- सीतापुर- गोण्डा स्पेशल 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक।

* 05091/05092 गोण्डा- सीतापुर- गोण्डा स्पेशल 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक।

* 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर स्पेशल 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक।

* 29, 31 अगस्त एवं 02 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस।

* 29, 31 अगस्त एवं 02 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस।

* 28 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस।

* 30 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 22922 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।

* 27, 28 एवं 31 अगस्त को 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार हमसफर एक्सप्रेस।

* 28, 29 अगस्त एवं 01 सितंबर को 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर।

* 29, 30 अगस्त एवं 01 सितंबर को 12595 गोरखपुर- आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर।

* 30, 31 अगस्त एवं 02 सितंबर को 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर।

* 28 अगस्त से 02 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल।

* 29 अगस्त से 03 सितंबर तक 02564 नंबर की नई दिल्ली- बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस।

 

# मार्ग बदल कर संचालित की जाने वाली ट्रेनें___

* 28 अगस्त, 01 एवं 02 सितम्बर को 12511 गोरखपुर-कोच्चूवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस ऐशबाग-लखनऊ जं0-आलमनगर-बालामऊ- उन्नाव के रास्ते चलेगी।

* 31 अगस्त को 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ऐशबाग-लखनऊ जं-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।

* 29 अगस्त को 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ऐशबाग-लखनऊ जं- आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।29 अगस्त को 22533 गोरखपुर- यशवन्तपुर एक्सप्रेस ऐशबाग-लखनऊ जं- आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।

* 28 अगस्त को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ऐशबाग-लखनऊ जं-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।

* 29 अगस्त को 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जं. कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलेगी।

* 30 अगस्त को 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई अन्त्योदय एक्सप्रेस गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंंट-प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जं कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलेगी।
* 01 सितंबर को 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलेगी।

* 03 सितंबर से 07 अक्टूबर तक 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।04 सितंबर से 07 अक्टूबर तक 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलेगी।

* 03 सितंबर से 07 अक्टूबर तक 02569 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।

* 03 सितंबर से 07 अक्टूबर तक 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलेगी।

 

# जानिए शॉट टर्मिनेशन होने वाली ट्रेनों के नाम___

* 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक 05093 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल मनकापुर में रुक जाएगी, मनकापुर से ही वापस होगी।

* 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक 05447 गोरखपुर-गोण्डा वाया बढ़नी स्पेशल सुभागपुर में रुक जाएगी। सुभागपुर से ही वापस होगी।

* 02, 09, 16, 23, 30 सितंबर एवं 07 अक्टूबर को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर में रुक जाएगी। गोमतीनगर से ही वापस होगी।

 

# जानिए विलंबित होने वाली ट्रेनों के नाम___

* 28, 29, 30 अगस्त, 01 एवं 02 सितंबर को 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस गोरखपुर से 02 घंटे विलंब से चलेगी।

* 31 अगस्त को 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से दो घंटे विलंब से चलेगी।

 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें अगर आप भी मोरध्वज या अमरनाथ एक्सप्रेस से सफर करने वाले हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ें । दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बातचीत में कहा कि उत्तर रेलवे के फिरोज मंडल के बारी ब्राम्हण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस का कार्य जल्द ही शुरू करने की योजना है, जिसके कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो सकता है । तो आइए आपको बताते हैं उन ट्रेनों के नाम___

 

# जानिए निरस्त होने वाली ट्रेनों के नाम___

जम्मूतवी से नौ सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12492 जम्मूतवी-बरौनी मोरध्वज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

बरौनी से 11 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

गोरखपुर से 12 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

जम्मूतवी से 13 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

 

# रीशेड्यूल होने वाली ट्रेनों के नाम__

कामाख्या से 11 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी।

Leave a Comment