सिक्स लेने का होगा कानपुर से लखनऊ के लिए प्रस्तावित एक्सप्रेवे, इस महीने से होगा काम शुरू

आपको जानकर खुशी होगी कि कानपुर से लखनऊ के बीच जो प्रस्तावित सिक्स लेन एक्सप्रेसवे है अब उसका काम बहुत जल्द शुरू हो होने वाला है। प्रस्तावित सिक्स लेन एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अगले महीने के पहले के सप्ताह में टेंडर मांग सकता है। हम आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर अप्रैल के महीने में मांगे जाने वाला था , लेकिन भूमि अधिग्रहण के काम के वजह से अप्रैल के महीने में टेंडर नहीं हो पाया था।अब आपको जानकर खुशी होगी कि एक्सप्रेसवे के लिए भूमि 465 हेक्टेयर में से 400 हेक्टेयर जमीन का बैनामा हो गया है।

अगर यूं कहे तो 80% भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है जिसके वजह से अब टेंडर में कोई रुकावट नहीं आएगी। प्रस्तावित एक्सप्रेस वे सिक्स लेन का बनेगा लेकिन वही पुलिस और फ्लाईओवर का स्ट्रक्चर 8 लेन का बनाया जाएगा।यही नहीं लखनऊ से बनी शहीद पथ सेंट्रल डिवाइडर पर 6 लेन एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। वही इसके आगे आजाद चौराहा तक का रोड भूत ही होगा। हम आपको बता दें कि जुलाई के पहले सप्ताह में टेंडर मांगा जाएगा और दिसंबर महीने तक कार्य शुरू होने की उम्मीद है। 400 हेक्टेयर भूमि यानी 80% भूमि अधिग्रहण हो जाने से टेंडर में कोई दिक्कत नहीं होगी।

 

कुछ इस तरह का होगा एक्सप्रेस वे-

एक्सप्रेस वे सिक्स  लेन का बनाया जाएगा। 

दो बड़े पुल के साथ 26 छोटे पुल बनेंगे। 

20 से ऊपर पैदल अंडर पास होगा,  वही वाहन के लिए सोलह अंडरपास बानाया जाएगा। 

रेलवे के लिए एक ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। 

इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 62 किलोमीटर के आसपास होगा। 

 

Leave a Comment