वाराणसी में बनेगा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, खेल मंत्री और बीसीसीआइ की टीम ने देखि जमीन, उन्होंने कहा की..

वाराणसी के लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा मिलने वाला है क्योंकि बीसीसीआई आईपीएल समेत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम बनाने की योजना बना रही है। बता दें कि शनिवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव जय शाह वाराणसी पहुंचे थे। सरकार द्वारा प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए 4 जगहों पर भूमि देखे। लेकिन इससे संबंधित निर्णय आगे लिया जाएगा।

बीसीसीआई के द्वारा वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाना है जिसके लिए प्रदेश सरकार जमीन की व्यवस्था करेगी। जिला अधिकारी के अनुसार खेल मंत्री और बीसीसीआई की टीम लखनऊ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके द्वारा स्टेडियम के लिए चयनित जमीनों को देखने की इच्छा जताई। सभी जमीनों को देखने के बाद बीसीसीआई की टीम समीक्षा करके निर्णय लेगी। वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से आसपास होटल की श्रृंखला के साथ-साथ रोजगार के लिए अवसर बढ़ेंगे।

Leave a Comment