रेलवे सुचना-गोरखपुर से चलने वाली यह पैसेंजर ट्रेन रहेगी रद्द, भारी बारिश से दो दर्जन ट्रेन हुई प्रभावित

पिछले 1 सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण ट्रेनों के संचालन पर बहुत बड़ा असर पड़ा है। आपको बता दें कि गोरखपुर होकर आने जाने वाली करीब दो दर्जन ट्रेन प्रभावित हुई है गोरखपुर-ऐशबाग सहित कई ट्रेनो को रद किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है

गोरखपुर से सिवान के बीच चलने वाली गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन 15 अक्टूबर से निरस्त रहेगी। मिली खबर के अनुसार आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग हो रहा है इस निर्माण कार्य के चलते कई विभिन्न तिथियों में दर्जनों ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15 अक्टूबर से गोरखपुर-सिवान सहित दर्जनों पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेंगी इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोक कर व नियंत्रित करके चलाया जाएगा। यही नहीं आपको बता दे कि 12,15 और 19 अक्टूबर को चलने वाली 15050 गोरखपुर- कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट में लेट से चलाई जाएगी।

गोरखपुर रूट की निरस्त ट्रेन

गाड़ी संख्या- 05153 सिवान-नकहा पैसेंजर ट्रेन 14 से 20 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या-05154 गोरखपुर सिवान पैसेंजर ट्रेन 15 से 20 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।

Leave a Comment