रविवार को मनाया जायेगा निशुल्क वितरण दिवस, इन कार्ड धारको को मुफ्त में मिलेगा चावल,गेहू के साथ साथ दाल, तेल और नमक

Kanpur latest news-कानपुर निशुल्क वितरण दिवस रविवार को मनाया जाएगा और इस वितरण के दौरान चावल और गेहूं के साथ साथ राशन कार्ड धारकों को अब दाल, तेल और नमक भी बाँटे जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड धारक सभी लोगों को निशुल्क चावल और गेहूं अभी तक दिया जा रहा था लेकिन इन लोगों को राशन के साथ-साथ मुफ्त दाल तेल और नमक भी भी वितरित किया जाएगा। गेहूं चावल दाल नमक तेल के वितरण के दौरान जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। रविवार 12 दिसंबर से इसका शुरुआत किया जाएगा।

आपको बता दे कि पात्र गृहस्थी कार्ड धारक लोगो को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट जिसमें 2 किलोग्राम चावल और 3 किलोग्राम गेहू जबकि वही अंत्योदय कार्ड धारक लोगों को 15 किलोग्राम चावल, 20 किलोग्राम गेहूं बांटा जाएगा। राशन वितरण का शुरुआत कल से हो रहा है और यह 12 से 20 दिसंबर तक चलेगा वितरण के प्रथम दिन उचित दर वाले दुकान पर लगभग 100 कार्ड धारकों को बुलाया जाएगा। बाकी के राशन वितरण के लिए अन्य दिन बुलाया जाएगा। इस मौके पर जनप्रतिनिधि खुद मौजूद रहकर राशन का वितरण अपनी देखरेख में करवाएंगे। वितरण के पहले दिन लगभग 14 सौ दुकानों पर करीब करीब 141200 कार्ड धारक को राशन का वितरण किया जाएगा। अखिलेश कुमार श्रीवास्तव जिलापूर्ति अधिकारी के बताने का अनुसार राशन वितरण करने की सारी तैयारियां पूरा कर लिया गया है। राशन वितरण के दौरान नोडल अधिकारी भी तैनात किया जाएगा।

Leave a Comment