युपी से लद्दाख के लिए IRCTC ने जारी किया तीन पैकेज, 7 रात और 8 दिन की होगी यात्रा, जानिए पैकेज प्राइस

अगर आप भी लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है, बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लगातार लद्दाख की यात्रा सितंबर और अक्टूबर महीने के लिए डिमांड आ रही थी। जिसको देखते हुए आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में लखनऊ के साथ कानपुर के पर्यटकों के लिए तीन पैकेज तैयार किया हैं। बता दें कि पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार सितंबर या अक्टूबर के महीने में लद्दाख की यात्रा का प्लान बना सकते हैं। इसकी  पहली यात्रा 14 से 21 सितंबर, दूसरी यात्रा 21 से 28 सितंबर और वहीं तीसरी यात्रा 28 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच रहेगी।

यह यात्रा 7 रात और 8 दिन की यात्रा होगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह यात्रा 7 रात और 8 दिन की लखनऊ से नई दिल्ली तक तेजस एक्सप्रेस से होगी और वही नई दिल्ली से लेह लद्दाख की उड़ान की यात्रा होगी। यात्रियों को इसके दौरान 3 सितारा होटल ठहरने के लिए व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।  यही नहीं स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी ही करेगा।

आपको बता दें कि यात्रा के दौरान होटल में ठहराव के साथ स्तूप एवं मार्ठ दर्शन , शाम वैली में लेह पैलेस, शांति स्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित रात्रि विश्राम ,दीस्किट, हुन्डर व तुर्तुक गांव और स्थानीय जगहों की सैर के साथ-साथ प्रसिद्ध पेगांग झील कसर कराएगा।

यह रहेगा पैकेज का शुल्क

यात्रा के दौरान होटल में ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹49,500 का खर्च आएगा, वही दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री ₹44,500, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का प्राइस ₹45,900 और वही माता पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का बेड के साथ पैकेज ₹42,000 का होगा। बिना बेड के ₹38,800 होगा।

ऐसे कर सकते हैं बुक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही होगी। इसके लिए बुकिंग गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और वेबसाइट www.irctctourism.com पर किया जा सकता है। यही नहीं इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 82879 30927 , 8287930930 एवं 828793 09 11 या 828793 0 9 0 2 पर किया जा सकता है।

Leave a Comment