यात्रीगण ध्यान दे- गोरखपुर रेलवे लेगा मेगा ब्लाक, 44 ट्रेने रहेंगी प्रभावित, जारी हुई तिथि और ट्रेनों की लिस्ट

गोरखपुर से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर आ रही है बता दें कि गोरखपुर जंक्शन पर इंजीनियरिंग के कुछ कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन के द्वारा कई अलग तिथियों में ब्लाक( ट्रेनों को रोक कर चलाना) लिया गया है। रेलवे के इस मेगा ब्लाक के चलते 44 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा,आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 13, 18, 21, और 24 अगस्त को गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। यही नहीं इस ट्रेन के अलावा कई ट्रेनों को नियंत्रण करके चलाई जाएँगी तो वही कुछ ट्रेने विलंब से रवाना होगी। आइये बिस्तर से आपको बताते है-

#11 अगस्त को यह सभी ट्रेने रहेंगी प्रभावित-

ट्रेन नंबर- 01028 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 1 घंटे बिलंब रहेगी।
ट्रेन नंबर- 13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे मार्केट में नियंत्रित रहेगी।
ट्रेन नंबर- 22532 मथुरा- छपरा एक्सप्रेस 65 मिनट मार्ग में नियंत्रित रहेगी।
ट्रेन नंबर- 05153 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन डेढ़ घंटे मार्ग में नियंत्रित रहेगी।
ट्रेन नंबर- 15653 गुवाहाटी- जम्मू तवी एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे मार्ग में नियंत्रित रहेगी।

 

#13 अगस्त को यह सभी ट्रेनें रहेंगे प्रभावित-

ट्रेन नंबर-05039 नरकटियागंज- गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर- 01028 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस 1 घंटे में चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर-12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर ट्रेन मार्ग में लगभग 160 मिनट नियंत्रित रहेगी।
ट्रेन नंबर-15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस लगभग 165 मिनट मार्ग में नियंत्रित रहेगी।

ट्रेन नंबर-22 532 मथुरा- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन करीब डेढ़ घंटे मार्ग में नियंत्रित करके संचालित होगी।
ट्रेन नंबर-12492 जम्मू तवी- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन 50 मिनट नियंत्रित होगी।

ट्रेन नंबर- 051 53 सिवान- गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग में लगभग 2 घंटे अनियंत्रित रहेगी।

ट्रेन नंबर-02569 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ घंटे तक मार्ग में नियंत्रित होगी।
ट्रेन नंबर-19037 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 3 घंटे मार्ग में नियंत्रित की जाएगी।
ट्रेन नंबर- 14674 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन 165 मिनट मार्ग में नियंत्रित होगी।

ट्रेन नंबर- 13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 150 मिनट मार्ग में नियंत्रित रहेगी।
ट्रेन नंबर- 05040 गोरखपुर- नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर- 05376 गोंडा- गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 1 घंटे विलंब से चलाई जाएगी।

 

#18 अगस्त को सभी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित-

ट्रेन नंबर-05039 नरकटियागंज- गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर-05040 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर- 01028 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस 1 घंटे बिलंब से चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर- 13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग में लगभग 2 घंटे नियंत्रित रहेगी।
ट्रेन नंबर 22 532 मथुरा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन 65 मिनट मार्ग में नियंत्रित करके चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर- 05153 सिवान- गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग में लगभग डेढ़ घंटे नियंत्रित रहेगी।
ट्रेन नंबर- 15653 गुवाहाटी- जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग में लगभग डेढ़ घंटे नियंत्रित रहेगी।

 

#21 अगस्त को प्रभावित रहने वाली ट्रेने-

गाड़ी संख्या 05039  नरकटियागंज- गोरखपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 05040 गोरखपुर- नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल- आनंद विहार टर्मिनस लगभग आधे घंटे मार्ग में नियंत्रित होगी।
गाड़ी संख्या 18102  नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस 125 मिनट नियंत्रित करके संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार टर्मिनस- बापूधाम मोतिहारी 40 मिनट मार्ग में नियंत्रित रहेगी।
गाड़ी संख्या 053 76 गोंडा- गोरखपुर के स्पेशल पैसेंजर ट्रेन लगभग 1 घंटे विलंब से चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 15531 सहरसा- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 2 घंटे मार्ग में नियंत्रित होगी।
गाड़ी संख्या 02563 बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन मार्ग में लगभग 73 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 05153 सिवान- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन लगभग 2 घंटे मार्ग में नियंत्रित करके चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 12491 बरौनी- जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 132 मिनट मार्ग में नियंत्रित करके चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 025 69 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 125 मिनट मार्ग में नियंत्रित करके संचालित होगी।

#24 अगस्त को प्रभावित रहने वाली ट्रेन-

गाड़ी संख्या 05039 नंबर की नरकटियागंज- गोरखपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 050 40 नंबर की गोरखपुर- नरकटियागंज स्पेशल पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस लगभग 145 मिनट मार्ग में नियंत्रित करके संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे से अधिक मार्ग में नियंत्रित करके संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 05153 सिवान- गोरखपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे से अधिक मार्ग में नियंत्रित रहेगी।
गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा- अमृतसर स्पेशल ट्रेन 1 घंटे से अधिक मार्ग में नियंत्रित होगी।
गाड़ी संख्या 053 75 गोरखपुर गोंडा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन लगभग 45 मिनट विलंबित रहेगी।
गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस 2 घंटे मार्ग में नियंत्रित करके संचालित की जाएगी। बारिश होगा

Leave a Comment