यात्रीगण ध्यान दें-गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेने रहेंगी प्रभावित, देखिये जारी हुई ट्रेनों की लिस्ट और तिथि

गोरखपुर से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों से जुड़ी एक खबर आ रही है बता दें कि वाराणसी मंडल स्थित औड़िहार-सादात रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य चल रहा है जिसके चलते कई विभिन्न तिथियों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, 27 अगस्त को गोरखपुर के रास्ते लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 15008- लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ में ही रुक जाएगी। वही आपको बता दे कि 28 अगस्त को वाराणसी सिटी से चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी- लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस मऊ से संचालित की जाएगी।

यह ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी 

गाड़ी 15130 नंबर की वाराणसी सिटी- गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 28 अगस्त को लगभग 3 घंटा और 30 मिनट की देरी से चलेगी।

28 अगस्त को चलने वाली, गाड़ी नंबर-15129 गोरखपुर- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट, गाड़ी संख्या- 14005 सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 90 मिनट मार्ग में नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

27 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या- 19489 अहमदाबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे में 90 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे में 30 मिनट, गाड़ी संख्या- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे में 60 मिनट और पूर्वोत्तर रेलवे में 30 मिनट नियंत्रित करके संचालित की जाएगी

Leave a Comment