गोरखपुर से होकर चलने वाली इन दो ट्रेनो के बढ़ाये गए फेरे, देखिये जारी हुई ट्रेनों लिस्ट

गोरखपुर से पाटलिपुत्र और अयोध्या सफर करने वाले यात्रियों के राहत भरी खबर है, बता दें कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा 03219/ 03220 पाटलिपुत्र- अयोध्या कैंट- पाटलिपुत्र ट्रेन की संचालन अवधी को बढ़ा दिया गया है। यही नहीं गाड़ी संख्या 05537/ 0 55 38 दरभंगा- अजमेर- दरभंगा सप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस संचालन की भी अवधि बढ़ा दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाटलिपुत्र- अयोध्या कैंट- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन 12 नवंबर तक और दरभंगा- अजमेर- दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाकर 1 दिसंबर तक कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ये दोनों ट्रेने अपने पूर्व से निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर ही चलेंगी।

आठ फेरो में संचालित होगी ट्रेने
गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र- अयोध्या कैंट सप्ताहिक स्पेशल, यह ट्रेन अब 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 8 फेरों में चलाई जाएगी वही गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या कैंट- पाटलिपुत्र सप्ताहिक स्पेशल, यह ट्रेन 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 8 फेरे में संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-अजमेर सप्ताहिक स्पेशल, यह ट्रेन 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 8 फेरे में चलाई जाएगी जबकि गाड़ी संख्या 0 55 38 अजमेर- दरभंगा सप्ताहिक स्पेशल, यह ट्रेन 1 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 8 फेरो में चलाई जाएगी।

Leave a Comment