बिहार से दिल्ली रेलयात्रियो के लिए बड़ी ख़ुशखबरी, लम्बे समय के बाद शुरू हुआ शानदार ट्रेन

उदयपुर सिटी – पाटलिपुत्र उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। ट्रेन 22 जुलाई से पाटलिपुत्र स्टेशन से और 20 जुलाई से उदयपुर शहर से चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन बहाल कर दिया गया है।

 

पटना। उदयपुर सिटी – पाटलिपुत्र उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। ट्रेन 22 जुलाई से पाटलिपुत्र स्टेशन से और 20 जुलाई से उदयपुर शहर से चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन बहाल कर दिया गया है।

 

# इन जगहों पर रुकेगी

19669 उदयपुर सिटी – पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को 12:45 बजे उदयपुर शहर से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 22 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12:15 बजे पाटलिपुत्र से निकलेगी। ये हैं दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, चंद्री और मावन।

 

# चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पूर्व रेलवे ने कल 14 जुलाई से दिल्ली और कटिहार के बीच दो सप्ताह की ट्रेन चलाने की घोषणा की है। कटिहार-दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को सुगम और आसान यात्रा में सुविधा होगी।

 

# प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कटिहार से प्रस्थान करें

उत्तर पूर्व रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई 2022 से हर सोमवार और गुरुवार को कटिहार से चलेगी। इसके अलावा 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 15 जुलाई 2022 से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से चलेगी।

 

# अलीगढ़ जं. 09.22 बजे प्रस्थान करें और 11.45 बजे दिल्ली पहुंचें

ट्रेन संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई 2022 से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 07.50 बजे कटिहार से निकलेगी. बापूधाम मोतिहारी 14.03 बजे, बेतिया 14.39 बजे, नरकटियागंज 15.37 बजे, गोरखपुर 20.50 बजे, सिद्धार्थनगर 21.57 बजे, बलरामपुर 22.43 बजे, बलरामपुर 22.43 बजे, 2.00 बजे सेंट्रल, 4.20 बजे 20.00 बजे, अलीपुर 4.00 बजे जनवरी। यह दिल्ली से 09.22 बजे रवाना होगी और 11.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Leave a Comment