बिहार और गोरखपुर के रेलयात्रियो को बडी राहत, चलेंगी दो नई एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए रूट एवं टाइमटेबल

गोरखपुर होते हुए अमृतसर के लिए दो एक्सप्रेस ट्रेनें चलेगी

गोरखपुर से अमृतसर ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से अमृतसर के लिए दो विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की घोषणा की। रेलवे कंपनी ने इन ट्रेनों, स्टॉप आदि के संचालन समय की घोषणा की। ये ट्रेनें 3 अगस्त से अगले आदेश तक चलेंगी। अमृतसर की यात्रा कर रहे पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग ने अगली सूचना तक अमृतसर वाया गोरखपुर के लिए दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

 

#    केवल नियमित द्वितीय श्रेणी की बसें लगेंगी

मुख्य जनसंपर्क पंकज कुमार सिंह के अनुसार 14,604/14603 एक्सप्रेस 3 अगस्त से सप्ताह में एक बार सहरसा से अमृतसर और 14,618/14617 एक्सप्रेस 1 अगस्त से बनमनखी और अमृतसर के बीच प्रतिदिन संचालित होगी. इन ट्रेनों में केवल नियमित द्वितीय श्रेणी की बसें ही लगाई जाएंगी।

 

#    इस शेड्यूल से चलेंगी ट्रेनें

अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस संख्या 14604 3 अगस्त से प्रत्येक बुधवार को 01.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर और गोंडा होते हुए सुबह 08.05 बजे प्रस्थान करेगी और देवरिया, छपरा और मुजफ्फरपुर होते हुए 07.50 बजे सहरसा पहुंचेगी.

सहरसा नंबर 14603 – अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 5 अगस्त के 04.55 बजे प्रस्थान करती है। यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से खगड़िया, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान और देवरिया होते हुए 04.20 बजे रवाना होगी और बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर होते हुए दोपहर 02.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

अमृतसर-बनमनखी जंक्शन एक्सप्रेस संख्या 14618 एक अगस्त से प्रतिदिन 06.35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से जालंधर, लुधियाना, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए सुबह 03.15 बजे प्रस्थान करेगी और देवरिया, पटनी, छपरा और सहरसा होते हुए दूसरे दिन 05.30 बजे बनमांके पहुंचेगी.

बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस 14617 3 अगस्त से रोजाना सुबह 06:30 बजे निकलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, छपरा और भटनी होते हुए 08.25 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला और लुधियाना होते हुए 05.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

Leave a Comment