गोरखपुर समेत इन ज़िलों की ट्रेने प्रभावित, रेलवे ने लिया मेगा ब्लॉक, इन ट्रेनो का हुआ रूट परिवर्तन

रेलवे में मेगा ब्लॉक के निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए पांच दिन तक दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. प्रभावित ट्रेनें रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस आदि हैं।

 

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में दोहरीकरण को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-नरकटियागंज समेत दो ट्रेनों को इंटरलॉकिंग नहीं होने के कारण रद्द कर दिया है. कई को शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट किया गया है। यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

ये ट्रेनें होंगी रद्द

गोरखपुर से 25 जून से 29 जून तक 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन चल रही है। 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 25 से 29 जून तक नरकटियागंज से चल रही है।

 

उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा

गोरखपुर से 27 जून से 29 जून तक चलने वाली 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज के स्थान पर भैरोगंज में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज से 27 जून से 29 जून तक चल रही है जो नरकटियागंज के स्थान पर भैरोंगंज से चलाई जाएगी।

 

उनका मार्ग परिवर्तन

12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 27 से 29 जून तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होते हुए परिवर्तित रूट पर चलेगी।

19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 27 जून से 29 जून तक बरौनी से अपने निर्धारित रूट पर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर डायवर्ट रूट पर चलेगी।

19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 25 से 27 जून तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर से परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष ट्रेन 27 जून को भागलपुर से चलने वाली अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होकर चलाई जाएगी।

27 जून को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

27 व 29 जून को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से बदले हुए मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

बनारस से 27 व 29 जून तक चलने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर से परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

 

 

फिर से समय-निर्धारण

25, 27 व 28 जून को रक्सौल से चलने वाले 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस का समय 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

29 जून को रक्सौल से चलने वाले 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस का समय 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

28 जून को बापूधाम मोतिहारी से चलने वाले 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस का समय 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

 

 

नियंत्रित ट्रेनें

15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 20, 23, 24 व 26 जून को रक्सौल से 45 मिनट के कंट्रोल कंट्रोल से बेतिया से नरकटियागंज के बीच चलाई जाएगी।

15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 26 जून से 28 जून तक पनियाहवा से भैरोंगंज के बीच 60 मिनट के कंट्रोल से चलाई जाएगी।

15655 कामाख्या-श्रीमता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 19 जून को कामाख्या से चलकर 100 मिनट के कंट्रोल से रक्सौल से नरकटियागंज के बीच चलेगी।

15653 गुवाहाटी से 22 जून को चलने वाली गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 90 मिनट के नियंत्रित समय के साथ सगौली और नरकटियागंज के बीच चलेगी।

19038 बरौनी से 25 जून को चलने वाली बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट के कंट्रोल से बेतिया से नरकटियागंज के बीच चलेगी।

09451 गांधीधाम बीजी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 19 व 26 को गांधीधाम बीजी से चल रही 60 मिनट के कंट्रोल कंट्रोल से बाल्मीकि नगर से भैरोगंज के बीच चलाई जाएगी।

Leave a Comment