गोरखपुर और बिहार रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत, तीन पूजा स्पेशल ट्रेनों के समय सरणी की हुई घोषणा

त्योहारों पर दिल्ली, पंजाब, मुंबई, और केरल से घर आने वाले गोरखपुर एवं बिहार के लोगों को रेलवे ने राहत भरी खबर दिया है बता दें कि रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर से 3 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे के द्वारा गोरखपुर से एलटीटी, एर्नाकुलम, अमृतसर और छपरा से दिल्ली व पनवेल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है।

आपको बता दें कि रेलवे त्यौहारों के अवसर पर पश्चिम रेलवे के दादर से गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के रूटों पर 15 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। यात्रियों को बता दें कि रेलवे प्रशासन के द्वारा दादर- गोरखपुर, बरौनी- जम्मू तवी, और आनंद विहार- सहरसा स्पेशल ट्रेन के संचालन की तिथि, रूट और ठहराव की घोषणा कर दिया है वही सभी ट्रेनों की घोषणा 1 से 2 दिनों में कर दी जाएगी।

दादर- गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 01027 दादर- गोरखपुर पूजा स्पेशल, यह ट्रेन 1 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को 18 फेरों के लिए चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 2:15 बजे दादर से चलेगी और इटारसी, रानी कमलापति, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, चित्रकूट धाम, प्रयागराज जंग, वाराणसी, मऊ और भटनी के रास्ते होते हुए दूसरे दिन रात 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या- 01028 गोरखपुर- दादर पूजा स्पेशल, यह ट्रेन 3 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 18 फेरों में चलेगी। गोरखपुर से 2:25 बजे से चलकर देवरिया सदर, भटनी, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट धाम, ललितपुर, बीना, इटारसी के रास्ते होते हुए तीसरे दिन सुबह 3:45 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी।

बरौनी- जम्मू तवी पूजा स्पेशल( गोरखपुर के रास्ते चलेगी)

ट्रेन नंबर- 06446 जम्मू तवी- बरौनी पूजा स्पेशल, यह ट्रेन 29 सितंबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को गोरखपुर के रास्ते से चलेगी। जम्मू तवी से सुबह 5:45 बजे से चल कर अंबाला कैंट, बरेली, सीतापुर, गोंडा के रास्ते होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर सुबह 4:35 बजे रवाना होगी। वही गोरखपुर छपरा के रास्ते सुबह 11:45 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 0 4645 बरौनी- जम्मू तवी पूजा स्पेशल ट्रेन, 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। बरौनी से शाम 4:00 बजे से चलकर छपरा के रास्ते 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर के रास्ते होते हुए दूसरे दिन 8:45 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।

सहरसा से आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलेगी

गाड़ी संख्या- 01662 आनंद विहार टर्मिनस- सहरसा पूजा स्पेशल, यह ट्रेन 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को गोरखपुर के रास्ते हो कर चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 11:10 बजे से चलकर लखनऊ होते हुए गोरखपुर से रात 12:15 बजे से चलकर देवरिया, सिवान, छपरा होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या- 01661 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल, यह ट्रेन 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गोरखपुर के रास्ते होकर चलेगी। दोपहर बाद 2:30 बजे से चलकर छपरा के रास्ते होते हुए गोरखपुर से रात 12:40 बजे फुटकर लखनऊ, हरदोई, बरेली होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 1:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Leave a Comment