गोरखपुर-दिल्ली, बिहार और कोलकाता जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे ने 12 ट्रेनों के मार्ग में किया परिवर्तन

रेलवे यात्री ध्यान दें पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर मेहसी-चकिया स्टेशन के मध्य दोहरीकरण का कार्य के चलते कई ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया है और वही कई ट्रेनों को रीशेड्यूल तो कुछ ट्रेनों को कंट्रोल करके चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि गोरखपुर के रास्ते चलने वाली कई ट्रेन अब रूट बदलकर चलाई जाएंगी।

इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन

गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 11 से 13 सितंबर 2022 तक चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग सगौली- बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के जगह पर अपरिवर्तित मार्ग सगौली- रक्सौल – सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 12 से 14 सितंबर तक चलने वाली यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी- सगौली- के जगह पर अपरिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- रक्सौल- सगौली के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली- कटिहार एक्सप्रेस, दिल्ली से 13 सितंबर को चलने वाली यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर यह जगह पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- छपरा- हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 19269 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 12 सितंबर को चलने वाली यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी- सगौली के जगह पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी सगौली के रास्ते चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 14016 आनंद विहार टर्मिनल- रक्सौल एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस से 11 सितंबर को चलने वाली निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी- सगौली के जगह पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- रक्सौल- के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर- गांधीधाम स्पेशल ट्रेन, भागलपुर से 12 सितंबर को चलने वाली निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज- गोरखपुर की जगह पर परिवर्तित मार्ग- मुजफ्फरपुर- छपरा- गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 15705 कटिहार- दिल्ली एक्सप्रेस, कटिहार से 12 सितंबर को चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के जगह पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- छपरा- गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 12 सितंबर को चलने वाली ट्रेन निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी- सगौली के जगह पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- रक्सौल- के रास्ते चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 12538 बनारस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, बनारस से 12 एवं 14 सितंबर को चलने वाली यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सगौली- बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के जगह पर परिवर्तित मार्ग सगौली- रक्सौल- सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर- बनारस एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 12 और 14 सितंबर को चलने वाली गाड़ी अपने निर्धारित मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी- सगौली के जगह पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- रक्सौल- सुगौली के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक से 12 सितंबर को चलने वाली यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी- सगौली के स्थान पर अब परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

गाड़ी संख्या 15229 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, सहरसा से 14 सितंबर को चलने वाली यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज- गोरखपुर के जगह पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

रीशेड्यूल की गई ट्रेन

गाड़ी संख्या 15705 कटिहार- दिल्ली एक्सप्रेस, कटिहार से 8 सितंबर को चलने यह ट्रेन कटिहार से 180 मिनट पुनर्निर्धारित करके चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 192 70 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 11 सितंबर को चलने वाली यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित करके चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 15052 गोरखपुर- कोलकाता एक्सप्रेस, गोरखपुर से 8 सितंबर को चलने वाली ट्रेन गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित करके चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 12211 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 9 सितंबर को चलने वाली गाड़ी मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित करके चलाई जाएगी।

Leave a Comment