गोरखपुर-गीडा में 2500 करोड़ का मिला निवेश का प्रस्ताव, 5200 लोगो को मिलेगा रोजगार, जानिए

गोरखपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है मीडिया खबर के अनुसार आपको बता दें कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। बता दें कि गोरखपुर औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों ने पिछले 6 महीनों में 2500 करोड़ निवेश के साथ लगभग 5200 रोजगार देने का प्रस्ताव दिया है। गीडा के तरफ से इन सभी कंपनियों को 88.5 एकड़ जमीन आवंटित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिन निवेशकों ने उद्योग लगाने का प्रस्ताव दिया था उनको भूखंड आवंटित कर दिया गया है। इसमें पेप्सीको बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने वाली वरुण बेवरेज के अलावा केयान डिस्टलरीज,सिपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट, तत्वा प्लास्टिक पाइप लिमिटेड, क़्वार्टज ओपल वेयर आदित्य मोटर इनमें शामिल है।

यही नहीं इनके अलावा गिडा के तरफ से रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए 40 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है और 64 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए विज्ञापन अलग से जारी नहीं किया गया है। बता दें कि मेसर्स सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स के तरफ से 118 करोड़ से अधिक निवेश का प्रस्ताव दिया गया है इस फैक्ट्री में 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

उद्योग-प्रस्तावित-निवेश-रोजगार

वरुण बेवरेज– 177310-प्लॉट एरिया(मी.)-171.28 करोड़  1500 रोजगार

केयान डिस्टलरीज-79441 प्लॉट एरिया(मी.)- 702  करोड़-1000 रोजगार

सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट 20067.37प्लॉट एरिया(मी.)- 118.82करोड़ – 1000 रोजगार

तत्वा प्लास्टिक 22000.002 प्लॉट एरिया(मी.)-102.3 करोड़ – 110रोजगार

क़्वार्टज ओपलवेयर 20067.37 प्लॉट एरिया(मी.)-50करोड़ – 410 रोजगार

आदित्य मोटर 20067.37प्लॉट एरिया(मी.)- 20 करोड़- 400 रोजगार

काल्पनिक-फोटो

Leave a Comment